ABP C Voter Survey: छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर BJP को कितना फायदा? जानें क्या कहती है जनता
ABP C Voter Survey Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तय नहीं की गई. वहीं BJP पहली लिस्ट जारी करते हुए 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस भी जल्द फर्स्ट लिस्ट जारी कर सकती है.
ABP Chhattisgarh C Voter Survey: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनो में होने वाले हैं. यहां कुल 90 विधानसभा सीट है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए 21 नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने 19 अगस्त को एएबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस भी उम्मीदवारों की अपनी वाली लिस्ट जारी करेगी. इन सबके बीच एबीपी न्यूज़ ने ओपिनियन ली है जो बेहद ही चौंकाने वाले हैं.
ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है, जिसमें 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. ऐसे सियासी माहौल के बीच जनता के मन में क्या है, ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने बीजेपी से जुड़ा सवाल किया गया. छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर अभी ही उम्मीदवारों का एलान कर क्या बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है? इस पर लोगों ने बेहद अपना ओपिनियन दिया है.
एमपी में 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है?
सही-58%
गलत-28%
पता नहीं-14%
19 अगस्त को एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में रमन सिंह (Raman Singh) ने यह दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. रमन सिंह ने इस दौरान पार्टी की ओर से चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाने की खास वजह भी बताई और साथ ही भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा.
डिस्क्लेमर: यह सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक किया गया है, इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार बनाकर क्या BJP ने सीएम बघेल को घेरा? जानें जनता की क्या है राय