Chhattisgarh Election 2023: बस्तर का दौरा करेंगे अमित शाह, 19 अक्टूबर को BJP उम्मीदवारों की नामांकन रैली में होंगे शामिल
Chhattisgarh Assembly Election 2023: बीजेपी ने बस्तर में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. 19 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह BJP प्रतियाशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा- कांग्रेस (BJP- Congress) और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. संभाग के पूरे 12 विधानसभा सीटों में बीजेपी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दी है. बीजेपी के सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं.
वहीं 19 अक्टूबर को जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे और इस दिन खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर में मौजूद रहेंगे. दरअसल, 19 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बस्तर पहुंच रहे हैं. जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके साथ ही लालबाग मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
गृहमंत्री लालबाग मैंदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में 7 नवम्बर को मतदान होना है. वहीं 20 नवंबर को नामांकन दाखिल के लिए अंतिम दिन रखा गया है. जिसके चलते 19 नवंबर को जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे . इस दौरान खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर में ही मौजूद रहेंगे. बीजेपी के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने तय समय के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से जगदलपुर पहुंचेंगे.
इसके बाद वह यहां बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद वह लालबाग मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बस्तर संभाग के ही कोंडागांव जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. यहाँ भी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे . गृहमंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए बीजेपी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के लालबाग मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है . जहां लगभग 1 घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
नामांकन दाखिल के दिन बस्तर पहुँचेगेबीजेपी के स्टार प्रचारक
इधर बस्तर के अन्य विधानसभा सीटों में भी बीजेपी के स्टार प्रचारक नामांकन के दिन मौजूद रहेंगे .जिसमें नारायणपुर विधानसभा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, कोंडागांव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, दंतेवाड़ा विधानसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और बीजापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू शामिल होंगे. बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने के बाद बस्तर में चुनावी प्रचार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच सकती है.
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा कुमारी भी बस्तर में मौजूद रहेंगी. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टी के नेता नामांकन दाखिल करने से लेकर चुनाव प्रचार में ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों के माध्यम से बस्तर में चुनावी सभा कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे .बताया जा रहा है कि स्टार प्रचारक में बीजेपी से रवि किशन (Ravi Kumar) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, पैदल आने वाले भक्तों के बैग पर रेडियम लगाने की व्यवस्था