Chhattisgarh Election 2023: अमित शाह आज रायपुर में जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए हो सकते हैं बड़े एलान
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी प्रदेश के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में बीजेपी के घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगे.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के चुनाव में अब बहुत ही कम समय बचा है. प्रदेश में सात नवंबर को पहले चरण का मतदान कराया जाएगा. चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियों ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. बीजेपी (BJP) भी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को धार देने में लगी है. इसी बीच पार्टी शुक्रवार (तीन नवंबर) को अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है. बीजेपी का ये घोषणा पत्र रायपुर (Raipur) में लॉन्च होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रायपुर में बीजेपी के घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगे.
रायपुर के बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में दोपहर एक बजे घोषणा पत्र को लॉन्च करने का कार्यक्रम रखा गया है. बीजेपी के इस कार्यक्रम में देश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao), पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह (Raman Singh) भी मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि पहले चरण के चुनाव से महज चुछ दिन पहले ही बीजेपी अपना ये घोषणा पत्र जारी कर रही है. बीजेपी अपने इस घोषणा पत्र में पीएम आवास योजना और किसानों को लेकर बड़ी घोषणाए कर सकती है.
बीजेपी घोषणा पत्र में किसानों के लिए करेगी क्या एलान
इसके साथ-साथ बीजेपी के इस घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती है. बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से किसान 50 सीटों पर हार या जीत में बड़ी भूमिका अदा करते हैं. ऐसे में बीजेपी किसानों को लेकर क्या बड़ी घोषणाएं करती है, इस पर भी सबकी नजरें टीकी हुई हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी किसानों की आय बढ़ाने जैसे वादे अपने घोषणा पत्र में कर सकती है, लेकिन क्या वो कर्ज माफी की कोई काट तलाश पाएगी, ये देखना होगा.
इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए घर, शिक्षा-स्वास्थ्य पर भी बीजेपी अपने घोषणा पत्र में फोकस कर सकती है. गौरतलब है कि प्रदेश में सात नंवबर को पहले चरण का मतदान कराया जाएगा. पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में प्रदेश की 70 सीटों पर वोटिंग होगी और चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.