Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीगसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोरye जिला की पुलिस सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच कर रही है. इस दौरान पुलिस को सफलता हाथ लग रही है. इस कड़ी में जिले की उरगा और बांगो पुलिस ने साढ़े 24 लाख रुपए से अधिक के साड़ी और चादर को जब्त किया है. उरगा पुलिस की तरफ से उच्च भिट्ठी बैरियर के पास वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान बैरियर के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएम 1895 को रोककर उसकी जांच की गई. जांच में 9 हजार नग साड़ी ट्रक में भरा होना पाया गया.


चालक से इस संबंध में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. साड़ियों को चुनाव में बांटने लाए जाने के संदेह पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जब्त किया गया है. जब्त साड़ी की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है. इसी तरह बांगो पुलिस की तरफ से बांगो बैरियर के सामने वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ग्राम बरौदा थाना गड़हनी, जांजगीर-चांपा निवासी गणेश कुमार गुप्ता (25 वर्ष) के पास से 1080 नग चादर बरामद किया गया है, जो चादर को पिकअप क्रमांक सीजी 04 एमएस 8876 में लेकर जा रहा था. वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर चादर को जब्त किया गया है. जब्त चादर की कीमत 1 लाख 72 हजार 800 रुपये आंकी गई है.


4 लाख 20 हजार नकदी बरामद


दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में प्रदेश की पुलिस ने कमर कस ली है. चुनाव को सही तरीके से करना के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है. इस बीच छत्तीसगढ़ के बांगो थाना सड़क पर बैरियर लगा कर गाड़ी की जांच कर रही है. इस दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान जाकिर अली को 4 लाख 20 हजार नगद के साथ पकड़ा गया है. जाकिर अली की उम्र 41 वर्ष बताया जा रहा है. वह सरकंडा बिलासपुर का रहने वाला है. जाकिर रकम के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका. जिसके बाद बांगो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाकिर को पकड़ लिया गया.ये


भी पढ़ें: Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ की इस सीट पर सबसे ज्यादा निर्दलीय मुस्लिम प्रत्याशियों ने किया नामांकन