Chhattisgarh Election: होली की आड़ में बस्तर विधायकों की चुनावी तैयारी, बीजेपी बोली- चार साल बाद जनता की आई याद
Holi 2023 in India: होली मिलन समारोह में शिरकत कर कांग्रेस विधायक जनता को खुश कर दोबारा टिकट पाने की जुगत कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी नेता भी मौके को भुनाने में पीछे नहीं हैं.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की बस्तर के कांग्रेस विधायकों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. दोबारा टिकट की दावेदारी के लिए विधायक पर्व की आड़ में शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं. विधानसभा क्षेत्रों में होली मिलन समारोह का हिस्सा बनकर प्रमुख हस्तियों और कार्यकताओं को साधने में लगे हुए हैं. बस्तर संभाग के 12 कांग्रेस विधायकों ने होली पर जमकर गुलाल उड़ाए. आम जनता के बीच पहुंचकर त्योहार को धूमधाम से मनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी. हर एक कार्यकर्ता और समर्थक को होली की बधाई दी. बंगलों पर होली मिलन समारोह में न्योता देकर शुभकामनाएं दी. होली पर कांग्रेस नेता एक तीर से दो निशाना साध रहे हैं.
पर्व की आड़ में चुनावी नैया पार पाने की कवायद
जनता को खुश कर दोबारा टिकट पाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी नेता भी मौके को भुनाने में पीछे नहीं हैं. होली पर बीजेपी नेता आम जनता के बीच जमकर होली खेली. लगे हाथ सत्ता पक्ष के नेताओं को भी कोसा. मादर की थाप पर रंग गुलाल उड़ाकर बस्तर के विधायकों की होली इस साल देखते ही बन रही है. गाजे-बाजे के साथ विधायक बंगले और कार्यालयों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है. विधायक के बंगले और कार्यालय पर किसी जश्न का नजारा लग रहा है.
सभी विधायकों में होली के साथ चुनावी शुमार छाया हुआ है. यही वजह है कि बीते 4 वर्षों की तुलना में इस बार विधायकों के बंगले और कार्यालयों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. पर्व के कुछ दिन पहले से गांव के आयोजनों में बकायदा विधायक दल बल संग उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बकायदा ग्रामीणों के बीच सभी आयोजनों में शामिल भी हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनावी साल होने की वजह से बकायदा विधायक सभी आमंत्रणों पर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इससे लग रहा है कि फिर से सभी वर्तमान विधायक टिकट की दावेदारी करने में लग गए हैं.
कांग्रेस विधायकों की टिकट दावेदारी का प्रयास
विधायकों का कहना है कि होली के खास मौके पर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई देने पहुंचना एक रूटीन है. लेकिन इस साल होली के आयोजनों को धूमधाम से कराना और बड़ी संख्या में समाज प्रमुखों को जुटाना बताता है कि अभी से बस्तर के सभी वर्तमान विधायक आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. विपक्ष का कहना है कि चार साल बाद वर्तमान विधायकों को जनता याद आ रही है. इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है.
जनता को रिझाने का नहीं होगा फायदा- बीजेपी
बस्तर की जनता समझ चुकी है कि रिझाने की कोशिश नाकाम होगी. जनता चुनाव में बस्तर से बीजेपी के दावेदारों को जीत दिलाएगी. बस्तर के सभी वर्तमान विधायक सीट बचाने के लिए दोबारा टिकट पाने की आस में जनता को रिझाने का फायदा नहीं होगा. विपक्ष सत्ताधारी विधायकों के होली मिलन समारोह और आयोजनों में शामिल होने को ढकोसला बता रहा है. बीजेपी नेता खुद भी होली को जनता के बीच धूमधाम से मना रहे हैं ताकि जनता की नाराजगी होली पर्व के जरिए दूर हो जाए. टिकट की दावेदारी का भी आयोजनों के जरिए रास्ता खुल सके. फिलहाल देखना होगा कि होली पर्व के जरिए बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की कवायद कहां तक सफल हो पाती है.