Chhattisgarh politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (CG assembly election) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी के भीतर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इसी बीच कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) मांगा है. मंत्रियों का कामों की समीक्षा की जा रही है. इससे पहले विधायकों का भी रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है. प्रभारी ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के साथ भी मीटिंग की है. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है की कांग्रेस के 71 विधायकों को टिकट रिटर्न होंगे या नहीं या कट जाएगा टिकट!

कांग्रेस के मंत्री और विधायक का रिपोर्ट कार्ड कैसा है?
दरअसल छत्तीसगढ़ पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी के भीतर चुनाव को लेकर लगातार मीटिंग हो रही है. इसके साथ संगठन को मजबूत करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जा रहे है. इसके अलावा होने वाले विधानसभा चुनाव(Vidhansabha Chunav)में 90 में से 71 विधायक कांग्रेस के है. इन सभी की काम की समीक्षा की जा रही है. कांग्रेस पार्टी नेताओं के रिपोर्ट कार्ड मांग रही है और समीक्षा कर रही है. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM bhupesh baghel)ने खुद दी है. इसके अलावा संगठन में क्या चल रहा है इसपर भी सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है.

कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन जारी
बता दें कि जून महीने की शुरुआत के साथ कांग्रेस(Congress) का चुनावी सम्मेलन तेज हो गया है. राज्य के 3 बड़े संभाग में कांग्रेस ने संभागीय सम्मेलन किया है. इसमें बस्तर(Bastar),बिलासपुर(Bilaspur) और दुर्ग(Durg) संभाग में सम्मेलन हो चुका है. अब जल्द ही रायपुर(Raipur)और सरगुजा(Sarguja) संभाग में कांग्रेस का सम्मेलन होगा. इस सम्मलेन के जरिए कांग्रेस पार्टी संभाग वार अपनी स्थिति समझने की कोशिश कर रही है. कितने सीट पर मजबूत है. कहां कहां जीत मुश्किल है. इस लिए कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के लिए निर्देश दिए जा रहे है.

दावेदार ब्लॉक अध्यक्ष के पास कर सकते है आवेदन जमा 
मंत्री -विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार (8 जून) को मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा(Kumari sailja)की मंत्रियों,विधायकों के साथ मीटिंग हो रही है. मेरे साथ भी कई बार मीटिंग हुई है. ये प्रभारी का काम ही है. सब के कामों की समीक्षा करना. समीक्षा नहीं करेंगे तो निर्णय कैसे लेंगे. इस लिए सभी के कार्यों की समीक्षा जरूरी है.

इसके साथ सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने ये भी बताया कि चुनाव नजदीक है तो नए पुराने सब दावेदार तो दावेदारी करेंगे ही. पिछले समय जब मैं अध्यक्ष था तो जो भी दावेदार है वो ब्लॉक अध्यक्ष(Block President) के पास अपना आवेदन करेगा. अब नया पॉलिटिकल निर्णय क्या होता है मैं नहीं जानता. पिछले समय हमने देखा की राजधानी रायपुर में बहुत भीड़ होती है. हमने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष भी बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि वहां से ही तो चुनाव होना है. इसलिए ब्लॉक अध्यक्ष को सम्मान मिलेगा. 

तीसरे मोर्चे ने दोनो पार्टीयों का किया था नुक्सान
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस(Congress) और बीजेपी(BJP) के बीच सीधी टक्कर है. लेकिन तीसरे मोर्चे ने पिछले साल कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाया था. इसके साथ बीजेपी को भी जोगी कांग्रेस ने भारी नुकसान पहुंचाया था. इस साल आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) और जोगी कांग्रेस(JCCJ) दोनों ही थर्ड फ्रंट पर है. इस लिहाजा दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियों की चुनौती और बढ़ गई है.

इस मामले में कांग्रेस पार्टी की क्या तैयारी है. इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब जोगी कांग्रेस के भीतर थे तो हम सत्ता से बाहर थे. जोगी जी जैसे ही बाहर हुए हम सत्ता में आ गए. बीजेपी 3 बार शासन में रहे पर चउर वाले बाबा कभी 60 का आंकड़ा छू नहीं पाए थे. हम तो 68 सीट जीत गए. अभी किसान,महिला, युवा आदिवासियों का आशीर्वाद है. ये आंकड़ा 71 से भी बढ़ेगा.

आगे की क्या रणनीति है
गौरतलब है कि कांग्रेस की इसी महीने संभागीय सम्मेलन समाप्त हो जाएगी. फिर कांग्रेस पार्टी विधानसभा(Vidhansabha) वार मीटिंग करेगी और चुनावी रणनीति बनाएगी. महीने के अंत में सभी पदाधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक भी होने वाली है. इसमें आने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारियों को निर्धारित कर दिया जाएगा. इसको लेकर पार्टी के भीतर भी काफी हलचल तेज है.