Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने विवादित बयान के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’ इससे पहले चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दे चुका है.


चुनाव आयोग दे चुका है नोटिस
छत्तीसगढ़ की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है. लिहाजा इन दिनों रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में धुआंधार प्रचार में जुटी हुई है. सोमवार को रेणुका सिंह ने आचार संहिता का उल्लंघन किया. उन्होंने बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के बाइक रैली निकाली. इसके लिए कोरिया कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने नोटिस जारी किया है. इसी बीच महिला प्रत्याशी रेणुका सिंह ने एक मंच ने ऐसा बयान दिया जो कानूनी तौर पर एकदम सही नहीं है.


हमारे ऊपर 12 केस, 200 धाराएं लगी थी- रेणुका सिंह
दरअसल, ग्राम केल्हारी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में रेणुका सिंह ने खुले मंच से कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें किसी से डरने घबराने की जरूरत नहीं है, जो सीमा पार करना चाहते है करिए. आप 56 इंच वाले मोदी जी के दल के कार्यकर्ता हैं. इस इरादे के साथ आपको चुनावी रण में उतरना है. रेणुका केल्हारी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं.


कार्यकर्ताओं से रेणुका सिंह ने कहा कि जब मैं भाजपा मंडल अध्यक्ष थी तो मेरे ऊपर 12 केस लगे थे, 200 धाराएं लगी थी. कोई पुलिस वाला आपका रास्ता रोकना चाहे, तो जो सीमा पार करना चाहते हैं करिए. मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं.


सोनिया गांधी पर विवादित बयान
रेणुका सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि, अधिकारियों को प्रेशर देकर इन्होंने बहुत पैसे कमाए. जिन अधिकारियों ने पैसा नहीं दिया, उनका रातों-रात ट्रांसफर करा दिया. अब इस क्षेत्र में में भूपेश की नजर होगी, जिसका विधायक डरा हुआ है. वे हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करेंगे. बता दें कि एक दिन पहले रेणुका सिंह ने सोनिया गांधी पर विवादित बयान दिया था.


उन्होंने कांग्रेसियों द्वारा बाहरी प्रत्याशी बताए जाने पर कहा था कि, वे पहले सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजें, फिर मुझसे सवाल करें. कांग्रेसियों के बाहरी बताए जाने के बयान रेणुका सिंह भड़की थीं. उन्होंने भरतपुर को अपना मायका बताया था.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण के लिए अबतक 17 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, 7 नवंबर को 20 सीटों पर होगी वोटिंग