Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP का CM सीएम फेस होगा कौन? गृह मंत्री अमित शाह ने दिए बड़े संकेत
Chhattisgarh Election 2023 News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के रायगढ़ प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थन में रोड शो के लिए रायगढ़ पहुंचे. इस दौरान जगह जगह फूलों से अमित शाह का स्वागत किया गया.
![Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP का CM सीएम फेस होगा कौन? गृह मंत्री अमित शाह ने दिए बड़े संकेत Chhattisgarh Assembly Election 2023 BJP CM face Amit Shah gave hints In Raigarh Road Show Ann Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP का CM सीएम फेस होगा कौन? गृह मंत्री अमित शाह ने दिए बड़े संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/0f67edbc6f073ba23b2f05f4678774b61699596392456658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले नेताओं का चुनावी अभियान तेजी से चल रहा है. छत्तीसगढ़ की हॉट सीट रायगढ़ (Raigarh) विधानसभा में बीजेपी (BJP) से पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रायगढ़ में रोड शो किया है. इस दौरान उन्होंने ओपी चौधरी के इस्तीफे के पीछे रहस्य खोल दिया. इसके साथ साथ ओपी चौधरी को आने वाले समय में बड़ी जिम्मेदारी देने के संकेत भी दे दिया है.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम छह बजे बीजेपी के रायगढ़ प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थन में रोड शो के लिए रायगढ़ पहुंचे. इस दौरान जगह जगह फूलों से अमित शाह का स्वागत किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री जगह जगह ओपी चौधरी के पक्ष में वोट मांग रहे थे. इसी दौराम उन्होंने ओपी चौधरी के इस्तीफे का किस्सा सुनाया. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया "ओपी चौधरी जब इस्तीफा सौंपने आए थे, तो मैं पार्टी का अध्यक्ष था. मैंने उन्हें समझाया था कि नौकरी से इस्तीफा मत दो तुम मुख्य सचिव बनोगे. इन्होंने कहा नहीं साहब मुझे छत्तीसगढ़ की सेवा करनी है." इसके आगे अमित शाह ने कहा कि आप इनको विधायक बनाओ इनको बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी है.
बीजेपी ने अब तक नहीं की है सीएम फेस की घोषणा
अमित शाह की इस घोषणा की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से हो रही है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अबतक अपने मुख्यमंत्री फेस की घोषणा नहीं की है. चुनाव के ठीक पहले अमित शाह ओपी चौधरी को सरकार बनने पर बड़ी जिम्मेदारी देने का दावा कर रहे है. इसलिए अब कयास लगाए जा रहे है कि अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती है, तो ओपी चौधरी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी में रह सकते हैं.
गौरतलब है कि ओपी चौधरी रायगढ़ विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वो पांच साल पहले ही राजनीति में आए हैं. साल 2018 के चुनाव के ठीक पहले ओपी चौधरी राजधानी रायपुर के कलेक्टर रहे हैं.
कलेक्टरी छोड़कर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी प्रवेश किया था. इसके बाद साल 2018 में खरसिया जोकि उनका गृहग्राम है, वहां से वो चुनाव भी लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब साल 2023 में वो सीट बदल कर रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)