Chhattisgarh Election 2023: आज राजनीति का सेंटर होगा छत्तीसगढ़ का बिलासपुर, जेपी नड्डा से लेकर सीएम भूपेश बघेल तक दौरे पर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान तेज हो गए है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (30june) बिलासपुर आ रहे है. बीजेपी का बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा और 4 लोकसभा सीट पर नजर है
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh assembly election) होने वाले है. ऐसे में छत्तीसगढ़ अब चुनावी मुहाने पर खड़ा है. बीजेपी(BJP) छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस लिए चुनाव के पहले ही राष्ट्रीय नेताओं का जमवाड़ा छत्तीसगढ़ में लग रहा है. अमित शाह(Amit Shah) के बाद आज(30 june) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP nadda) छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. बिलासपुर संभाग(Bilaspur division) के 24 विधानसभा और 4 लोकसभा सीट पर बीजेपी को नज़र है. जेपी नड्डा के अलावा राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे
आज शाम 4 बजे बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा
दरअसल शुक्रवार को यानी आज बिलासपुर में बीजेपी(BJP) की बड़ी आम सभा होने वाली है. इसके लिए मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जेपी नड्डा (JP nadda)मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) दौरे के बाद शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. 2 घंटे समय बिताने के बाद जेपी नड्डा वापस दिल्ली(Delhi) लौट जाएंगे. शेड्यूल के अनुसार 4:30 बजे आम सभा के लिए रेलवे स्टेशन(railway station ground) मैदान पहुंचेंगे. 5:30 बजे तक आम सभा में शामिल रहेंगे. इसके बाद 5:50 बजे बीजेपी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमर धाम में लाल दास (Lal das)से मुलाकात करेंगे और 6:15 बजे स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली वापस चले जाएंगे.
बिलासपुर संभाग में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे को लेकर बीजेपी(BJP) ने बड़ी तैयारी की है. बिलासपुर के रेलवे स्टेशन के पास फुटबॉल ग्राउंड(football ground) में हजारों लोगों की भीड़ जुटने का बीजेपी ने दावा किया है. इसके लिए बड़े स्तर में तैयारी की गई है. ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव(Arun Sao) का गृह जिला है. इस लिहाजा माना जा रहा है अरुण साव शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. प्रदेशभर से सभी बड़े बीजेपी नेताओं को बिलासपुर (Bilaspur)बुलाया गया है. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव(Arun Sao) ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को सभी आतुर और उत्सुक है. जेपी नड्डा से यहां के कार्यकर्ताओं का आत्मीय संबध है,सभी उन्हे सुनने के लिए इंतजार में है.
Congress ने कहा बीजेपी की जमानत जब्त होगी
जेपी नड्डा(JP nadda) के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधा है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम(Mohan markam) ने कहा कि जेपी नड्डा अब छत्तीसगढ़ में भाजपा(BJP) की बची 13 सीटों पर भी जमानत जप्त कराने के अभियान में है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP nadda) हिमाचल(Himachal Pradesh) में भाजपा की लुटिया डूबा दी कर्नाटक (Karnataka election) में सुपड़ा साफ करवा दी अब छत्तीसगढ़ में बची खुची सीटों में भी भाजपा को हराकर भाजपा की बेड़ागर्क करेंगे.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार(PM Modi) के मंत्री और भाजपा के केंद्रीय नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं.
Bilaspur संभाग का क्या है राजनीतिक समीकरण
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. यहां 24 विधानसभा सीट है और 4 लोकसभा सीट है. इस लिए बीजेपी किसी भी कीमत में बिलासपुर संभाग में कमजोर नहीं होना चाहती है. आपको 2018 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बताते है. इसके अनुसार 24 विधानसभा सीट में से 13 सीट पर कांग्रेस (Congress) का कब्जा है.7 सीट पर बीजेपी(BJP) की जीत हुई,2 बहुजन समाज पार्टी (BSP) और 2 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी(JCCJ) लेकिन इसमें से लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह(Dharmjeet Singh) को पार्टी ने निस्कासित कर दिया है. यानी JCCJ के पास बिलासपुर संभाग में केवल एक ही विधायक है. यानी यही एक संभाग है जहां सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर रहती है. इस लिए बीजेपी(BJP) भी बिलासपुर संभाग में अपनी स्थिति सुधारने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतर रही है.