Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो गई है, दंतेवाड़ा जिले से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा मंगलवार (12 सितंबर) की रात जगदलपुर पहुंची. जहां बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने यहां रोड शो किया और जगदलपुर के सीरासार परिसर में आम सभा को संबोधित किया. इसके बाद रथ बुधवार सुबह बस्तर विधानसभा के लिए रवाना हुई, लेकिन इससे पहले विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद व बस्तर प्रभारी संतोष पांडे और बस्तर के सभी बड़े बीजेपी नेताओं ने जगदलपुर बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता किया.
प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा इस परिवर्तन यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया गया. नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ इस पोने 5 साल में सरकार की विफलता और सरकार की वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के 21 जिलों में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. इस परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ में दंतेवाड़ा जिले में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.
रथ पर ये लोग है सवार
अब यह रथ बुधवार को जगदलपुर विधानसभा से निकलकर बस्तर विधानसभा, नारायणपुर विधानसभा और कोंडागांव विधानसभा पहुंचेगी. इस दौरान इस रथ में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह रथ में सवार है, बुधवार देर शाम नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी में इन नेताओं के द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाएगा.
डीएमएफटी फंड में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता लेने के दौरान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आगाज हो चुका है. दंतेवाड़ा के बाद रथ जगदलपुर विधानसभा पहुंची और यहां आम सभा को संबोधित करने के बाद यह रथ बस्तर विधानसभा के लिए रवाना हो गयी है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ-साथ बस्तर संभाग के 7 जिलों में कांग्रेस सरकार की विफलता को जन-जन तक पहुंचाने का काम इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है. जिस तरह अपने पोने 5 साल के कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता को ठगने का काम किया है. इसको लेकर बीजेपी जनता के बीच पहुंच रही है.
'कांग्रेस सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है'
इस परिवर्तन यात्रा से जरूर छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होगा और एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी, नारायण चंदेल ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हो रहे हैं और जहां-जहां यह रथ पहुंच रही है वहां इस रथ का स्वागत भी कर रहे हैं, ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है, इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन चाहती है. इसके अलावा उन्होंने बस्तर संभाग में जिला खनिज न्यास संस्थान के मद में भारी भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है, नारायण चंदेल ने खनिज न्याय संस्थान से बस्तर संभाग को प्राप्त राशि का विवरण भी दिया है.
संभाग के सातों जिलों में 2018 से 2023 तक 25 अरब मिलने की बात कही है और इस डीएमएफटी फंड में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया है. नारायण चंदेल ने कहा कि डीएमएफटी फंड में विकास के नाम पर बस्तर संभाग में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, ना हीं कोई स्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है और ना ही जनहित में कोई कार्य हुआ है,. ऐसे में डीएमएफटी फंड की राशि में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप राज्य सरकार पर नारायण चंदेल ने लगाया है.
बुधवार को बस्तर के इन विधानसभा में पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रथ बुधवार को जगदलपुर विधानसभा से रवाना होकर बस्तर विधानसभा के बकावंड, करपावंड, जेबेल और नारायणपुर विधानसभा के गौरेंगा, केसरपाल, और भानपुरी पहुंचेगी. जहां स्वागत सभा और जनसभा होगी, जिसके बाद शाम को कोंडागांव विधानसभा के दहिकोंगा और कोण्डागांव शहर में परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी, और यहां भी दोनों जगह पर जनसभा व स्वागत सभा किया जाएगा, इसके बाद गुरुवार (14 सितंबर) की सुबह परिवर्तन यात्रा की रथ कोंडागांव से केशकाल विधानसभा के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: धर्मांतरित परिवार में महिला की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद, ऐसे हुआ अंतिम संस्कार