Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में बाकी बची हुई 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव में रायगढ़ जिले की सभी विधानसभा सीटों पर बड़े नेताओं का दौरे लगभग खत्म हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए महज पांच दिन का समय और बाकी है, ऐसे में दीपावली के बाद सियासी पारा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करेंगे. चुनाव के 48 घंटे पहले प्रचार थम जाएगा.


रायगढ़ जिले के विधानसभाओं में कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का आगमन हो चुका है. दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो था. इसके पहले खरसिया में राहुल गांधी का आगमन हुआ था. बीजेपी के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी आए थे. सीएम भूपेश बघेल का भी एक दौरा हो चुका, लेकिन दो दिन बाद एक बार फिर आने के संकेत मिल रहे हैं. कुल मिलाकर अब बड़े नेताओं का फेरा लगभग खत्म हो चुका है. ऐसे में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर संपर्क करेंगे. दूसरी ओर अभी से मतदाता पर्ची का वितरण भी शुरू हो चुका है. ऐसे में दीपावली के बाद मतदाता पर्ची के बहाने भी सभी दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता  हर वोटर्स तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.


पार्टियों के प्रचार का फोकस शहरी क्षेत्रों में
रायगढ़ शहर में प्रचार का ज्यादा जोर नजर आ रहा है. शहर में कुल 48 वार्ड हैं और काफी दूर तक इसका दायरा फैला हुआ है. ऐसे में प्रत्याशी एक दिन में दो से तीन वार्ड तक ही प्रचार के लिए कर पहुंच पा रहे हैं. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों का ज्यादा फोकस शहर में ही लगा रहे हैं. इसका कारण गांवों के बजाए शहर में प्रचार का जोर दिखाई दे रहा है. चूंकि यहां प्रत्याशी अनुपस्थिति के बावजूद केवल कार्यकर्ता ही प्रचार के लिए मोहल्लों में पहुंच रहे हैं. किसी न किसी प्रत्याशी के कार्यकर्ता किसी न किसी वार्ड में पहुंच ही रहे हैं. अब केवल पांच दिन बाकी है, ऐसे में अगले कुछ दिनों यहां का सियासी पारा और बढ़ने की उम्मीद है.


सीएम बघेल 13 नवंबर को पुसौर में करेंगे सभा
पूरे देश में 12 नवंबर को दीपावली है. दीपावली के अगले दिन 13 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश पुसौर के बोरोडीपा में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रायगढ़ में रोड शो करने की की भी सूचना मिल रही है. हालांकि अब तक प्रोटोकॉल आया नहीं है, लेकिन कांग्रेस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. पुसौर रायगढ़ और खरसिया विधानसभा का ही हिस्सा है. ऐसे में दोनों ही विधानसभा को साधने के लिए यहां सभा करने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सीएम रायगढ़ में रोड शो भी करेंगे. इसको लेकर स्थानीय नेताओं द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: दूसरे फेज में 200 से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति, जानें सबसे अमीर कौन?