देश के पांच राज्यों में चुनाव के लिए चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त के द्वारा तारीखों का एलान कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होना है .पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को किया जाना है. वहीं पहले चरण में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों और दुर्ग संभाग के 8 सीटो पर मतदान होने हैं. इन 20 विधानसभा सीटों में 7 सामान्य सीट है और एक सीट अनुसूचित जाति (SC) और बाकी सभी सीट अनुसूचित जनजाति( ST) के लिए आरक्षित है. इधर चुनाव के तारीख के ऐलान के साथ ही बस्तर संभाग के सात जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
दरअसल बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां चुनाव संपन्न करना काफी चुनौती पूर्ण होती है. ऐसे में अब चुनाव के लिए एक ही महीने शेष रह गए है और सभी 7 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी तैयारी में अभी से जुट गए हैं. इसके अलावा दुर्ग संभाग के भी 8 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना है और यहां भी प्रशासन तैयारी में जुट गई है हालांकि दुर्ग संभाग का राजनांदगांव और मानपुर- मोहला भी संवेदनशील क्षेत्र में आता है.
बस्तर के 12 विधानसभा सीट है नक्सल प्रभावित क्षेत्र
दरअसल छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग और दुर्ग सँभाग के कुछ विधानसभा क्षेत्र माओवाद प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से प्रदेश में चुनाव आयोग के द्वारा दो चरण में चुनाव संपन्न कराया जाता है. पहले चरण में बस्तर संभाग के 12 और दुर्ग के 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किए जाते हैं. बस्तर सँभाग के 12 विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा सुकमा, दंतेवाड़ा ,बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.
ऐसे में चुनाव आयोग यहां शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देती है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पहले ही यहां 50 हजार से अधिक की संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. वहीं प्रथम चरण के मतदान के लिए यहां करीब 50 से 60 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है. ताकि अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केदो में चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की जा सके.
दरअसल नक्सली संगठन भी हमेशा से ही चुनाव का बहिष्कार करते आ रहे है और चुनाव से पहले और चुनाव के दिन बड़ी-बड़ी वारदातो को अंजाम देते आए हैं .ऐसे में प्रथम चरण के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के अलावा सीआरपीएफ. आइटीबीपी. सीआईएसएफ. एसटीएफ और कोबरा बटालियन को भी बस्तर में तैनात किया जा रहा है. हालांकि चुनाव के तारीख के ऐलान के पहले ही बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग के प्रशासनिक अधिकारियो और कर्मचारियों ने मतदान केंद्रों को चिन्हांकित कर लिया था और दो दिन पहले ही मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन भी जारी किया है. वहीं बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है.
प्रथम चरण के मतदान में इन विधानसभा सीटों में होना है चुनाव
प्रथम चरण के चुनाव में जिन विधानसभा सीटों में मतदान होना है उनमें बस्तर संभाग के जगदलपुर. नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, केशकाल, दंतेवाड़ा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोंटा, बस्तर, चित्रकोट, बीजापुर शामिल है. वहीं दुर्ग संभाग के 8 विधानसभा जिनमे मोहला- मानपुर, खुज्जी, पंडरिया खैरागढ़, राजनंदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और कवर्धा शामिल है.