Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. साथ ही यहां नेताओं का चुनावी प्रचार अभियान और तेज हो गया है. चुनाव को देखते हुए ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को बस्तर (Bastar) संभाग के कांकेर (Kanker) जिले में रैली को संबोधित करने आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhpesh Baghel) ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव हार चुकी है. इसलिए पैसे बांट रही है. पीएम मोदी को दौरे से पहले ईडी और सीबिआई आती है. बीजेपी सता पाने के लिये किसी भी स्तर तक जा सकती है. स्पेशल प्लेन से पैसा आ रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "सीआरपीएफ के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है. मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके(ईडी, सीआरपीएफ) के वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए."
आज कांकेर में पीएम मोदी की चुनावी रैली
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा. इसलिए सभी वाहनों खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में चुनावी एलान होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की ये पहली चुनावी रैली है. प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. पीएम की रैली में राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अलावा विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के जवानों की तैनाती की गई है.