Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न हुआ. चुनाव खत्म होने के बाद से ही तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा कर रही हैं. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार वापसी कर रही है, तो वहीं सरगुजा संभाग से पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को सीएम के शपथ ग्रहण में आने तक का न्योता दे दिया. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि पहले पेज में कांग्रेस को 18 से 19 सीटें मिल रही हैं और बीजेपी बुरी तरह से हार रही है.
पहले चरण में हम 18-19 सीटें जीतेंगे- सीएम
बुधवार (8 नवंबर) को बिलासपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव का परिणाम लगभग सामने है, जिसमें बीजेपी बुरी तरह से हार रही है और कांग्रेस जीत रही है. सीएम ने दावा किया कि उनकी पार्टी को 18 से 19 सीटें मिल रही हैं. सीएम ने कहा, ‘चुनाव के पहले चरण में बीजेपी हार रही है और इसलिए चुनाव का हिसाब-किताब रखने वाले व्यक्ति के घर पर छापेमारी हुई है. 'महादेव' सट्टेबाजी में पीएम मोदी की क्या भागीदारी है? ऐप को बताया जाना चाहिए? प्रधानमंत्री सुरक्षा क्यों दे रहे हैं? किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता? पहले चरण (चुनाव) में हम 18-19 सीटें जीतेंगे.’
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने किया जीत का दावा
बता दें, सीएम बघेल से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने दावा करते हुए कहा था कि पहले चरण के चुनाव में बीजेपी दो अंकों का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी. अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी डबल डिजिट क्रॉस नहीं कर पायेगी. दो अंक में भी उनके विधायक नहीं पहुंच पाएंगे. उनके नारे जुमले हैं, न नेतृत्व न एजेंडा है भ्रष्टाचार तो बीजेपी के लिए शिष्टाचार है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने दावा किया कि इस बार राज्य में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
223 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला
बता दें, दो चरणों में होने वाली वोटिंग में मंगलवार (7 नवंबर) को प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके लिए कुल 5 हजार 303 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सभी 20 सीटों पर रिकॉर्ड 70.87 फीसदी वोटिंग हुई.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सरगुजा संभाग के हाथी के आतंक से मतदान बनी चुनौती, एक दर्जन से अधिक गांव हैं प्रभावित