Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनावी राज्य में हिंदू राष्ट्र के लिए पदयात्रा की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार को महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri 2023) पर मुख्यमंत्री रायपुर हेलीपैड में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग के लिए साधु संतों की पदयात्रा पर बीजेपी (BJP) को आड़े हाथ लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के सारे हथियार फेल हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में आखिरी हथियार धर्म बचा है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) के साथियों से मैं कहना चाहूंगा कि आप हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, तो केंद्र में सरकार पूर्ण बहुमत की है. आप लोक कल्याण मार्ग पर जाकर धरना दें. आप ही के नेता हमारे प्रधानमंत्री हैं. नाटक- नौटंकी करने की क्या जरूरत है? साधु संतों का हम बड़ा सम्मान करते हैं.


हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के लिए पदयात्रा


आपको बता दें कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के लिए साधु संतों ने छत्तीसगढ़ में लंबी पदयात्रा का एलान किया है. इस साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. देशभर में हिंदू राष्ट्र की चर्चा गर्म है. साधु संत भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की लगातार मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि संतों और सनातन धर्म से कांग्रेस पार्टी को नफरत रही है.


BJP ने CM बघेल के बयान पर किया पलटवार


मुख्यमंत्री को चाहिए कि छत्तीसगढ़ में पूज्य संतों के आगमन पर प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लें, ना कि संतों को सीख दें कि उन्हें क्या करना चाहिए. ऐसा करके मुख्यमंत्री ने फिर से कांग्रेस पार्टी की पुरानी रीत को निभाते हुए हिंदू समाज, धर्म और पूज्य संतों का अपमान कर करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा को ठेस पहुंचाने का काम किया है.


शास्त्रों में भी पूज्य संतों के ऊपर टिप्पणी अपमान को पाप बताया गया है. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के लिए विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में साधु संतों ने शनिवार से पदयात्रा शुरू कर दी है. दंतेवाड़ा, बलरामपुर,राजनांदगांव और रायगढ़ से निकली पदयात्रा पर विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं. इसलिए हिंदू जागरण स्वाभिमान और सामाजिक समरसता के साथ श्री रामचरितमानस और श्रीमद्भागवत को हर घर तक पहुंचाने के लिए संतों की अगुवाई में निकाली गई पदयात्रा एक महीने तक प्रदेशभर में चलेगी.


गौरतलब है की बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की लगातार मांग कर रहे हैं. साधु संतों के महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए सनातनियों को जागने का आवाह्न किया है. बागेश्वर धाम के महाकुंभ में पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक कदम आगे बढ़कर हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान संशोधन तक बात कह दी थी. इसलिए हिंदू राष्ट्र की मांग पर देशभर में बहस छिड़ गई है.


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, अब मिड डे मिल में शामिल होगा मिलेट्स