CM Bhupesh Baghel On Brijmohan Agarwal: रायपुर दक्षिण से बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) गुरुवार को चुनावी प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल का कुछ लोग विरोध करने लगे और हंगामा होने लगा. हंगामे को देख बृजमोहन अग्रवाल को उनके पीएसओ ने भीड़ से बाहर निकाला. वहीं इस घटना के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस से जुड़े नेताओं पर उनकी हत्या करने का आरोप लगा दिया. वहीं अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी प्रतिक्रिया दी है.


सीएम भूपेश बघेल ने कहा "पहली बात तो ये है कि  बृजमोहन अग्रवाल पर कोई हमला नहीं कर सकता. दूसरी बात है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति को टेबल के नीचे छिपने के लिए मजबूर कर दे उस बृजमोहन को कोई धमकी  दे सकता है. धक्का दे सकता है. मजाक कर रहे हैं, इसका मतलब है कि सेठ जी पिछड़ रहे हैं. वो लाख कोशिश कर लें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है."



बृजमोहन अग्रवाल का है ये आरोप
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "कांग्रेस के लोग शासन प्रशासन के संरक्षण में हमारे चुनाव प्रचार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है ये अनवर ढेबर और ऐजाज ढेबर के लोग थे. जो महंत रामसुंदर दास के पीछे रहकर पूरे चुनाव का संचालन कर रहे हैं. ये लोग चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं होने देना चाहते हैं."


Chhattisgarh News: प्रोफेसर वजीहुद्दीन AMU में तैयार कर रहा था आतंक की नर्सरी, UP ATS ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार