Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का बिगुल बज गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज से 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे की शुरुआत कर दी है. सीएम सबसे पहले सरगुजा संभाग के बलरामपुर (Balrampur) गए हैं. पहले पड़ाव में सीएम बघेल सामरी विधानसभा पहुंचे है और यहां पहुंचते ही सीएम का तल्ख तेवर देखने को मिला. मुख्यमंत्री ने सामरी विधानसभा के कुसमी थाना क्षेत्र में मालखाना का निरीक्षण किया. सीएम ने आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी का निरीक्षण किया और दुकान में स्टॉक रजिस्टर चेक किया. राशन की दर के बारे में पूछा जहां पर शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की मुख्यमंत्री से शिकायत की. शिकायत मिलते ही सीएम ने तुरंत कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड करने के निर्देश दिए.
 
सरकारी योजनाओं की ग्राउंड रियलिटी देखेंगे सीएम
आपको बात दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा वार दौरे को लेकर रायपुर हेलीपैड में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना के कारण एक लंबे अरसे से लोगों के बीच जा नहीं पाए थे, हालांकि पिछले वर्ष सामाजिक संगठनों की बैठक में शामिल होने का मौका मिला था. भ्रमण के दौरान शासकीय योजनाओं की धरातल पर स्थिति की जानकारी लूंगा. सीएम बघेल ने आगे कहा कि आम जनता से और जनप्रतिनिधियों से मिलने पर योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है, क्या संशोधन होना चाहिए, क्या जुड़ना चाहिए, इसकी जानकारी मिलती है. भ्रमण के दौरान गांवों में हुए अच्छे कार्यों के साथ वहां की समस्याओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी. मेरी कोशिश होगी कि मैं अधिक से अधिक समय लोगों के साथ बिताऊं. उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान वो पीडीएस दुकान, पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, थाना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, नगर पंचायत के दफ्तर जाएंगे.




स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी निकले दौरे पर
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी आज से ही एक महीन में 14 जिलों के दौरे की शुरुआत कर दी है. सिंहदेव ने दंतेवाड़ा में दंतेवश्वरी मंदिर में दर्शन के साथ अपने दौरे की शुरुआत की है. इस बीच मुख्यमंत्री के दौरे के समानांतर स्वास्थ्य मंत्री के दौरे पर चर्चा हो रही है. इसे लेकर टी एस सिंहदेव ने बयाना दिया है. उन्होंने कहा कि ये संयोग हुआ कि उनका भी दौरा ऐसे समय निकल रहा है. बरसात के पहले दौर करना है. 


मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के मायने
गौरतलब है कि, 2018 विधानसभा चुनाव के पहले भी भूपेश बघेल ने तत्कालिक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था. जनता की समस्याओं को समझने के लिए ग्राउंड पर उन्होंने काम किया था. वहीं टी एस सिंहदेव ने भी सभी विधानसभाओं को नाप दिया था. दोनों की जोड़ी को जय और वीरू के रूप में देखा जाता था. टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया था. अब फिर से 2023 विधानसभा चुनाव के पहले दोनों नेताओं के दौरे शुरू हो गाए हैं, इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh: बीजेपी नेता ननकीराम ने बोला सीएम बघेल पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री उड़ा रहे हैं गरीबों का मजाक


Chhattisgarh: माटीपूजन पर ट्रैक्टर लेकर खेत में उतरे सीएम भूपेश बघेल, किसानों को समझाए जैविक खेती के फायदे