Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए एक हफ्ता ही रह गया है. ऐसे में लगातार भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) और अन्य राजीनतिक दलों के स्टार प्रचारक बस्तर पहुंच रहे हैं और अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी लगातार बस्तर संभाग का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार (31 अक्टूबर) को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभाग के चार विधानसभाओं के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पहुंच अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार करने के साथ-साथ आम सभा को संबोधित करेंगे.
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी, बस्तर विधानसभा के मुली गांव, चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल ब्लॉक के कुरेंगा गांव में और जगदलपुर विधानसभा में चुनावी प्रचार के दौरान आमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी कांग्रेसियों ने तैयारी पूरी कर ली है. बस्तर संभाग में प्रथम चरण में मतदान होना है और चुनाव प्रचार के लिए केवल पांच दिन ही बच गए हैं. ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
सीएम बघेल आज एक दिन के बस्तर प्रवास पर
कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर और कोंडागांव के फरसगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी बस्तर संभाग के अलग-अलग विधानसभा में दौरा कर चुनावी प्रचार में शामिल होने के साथ ही आमसभा को भी संबोधित किया. वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी गांव में पहुंचेंगे और यहां अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के साथ ही आमसभा को संबोधित करेंगे.
दीपक बैज के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे सीएम बघेल
इसके बाद मुख्यमंत्री बस्तर विधानसभा के बकावंड ब्लॉक के मूली गांव में पहुंचेंगे. सीएम यहां भी लगभग डेढ़ घंटे तक चुनाव प्रचार और आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो चित्रकोट विधानसभा के कुरेंगा गांव में पहुंचेंगे. सीएम बघेल यहां चित्रकोट विधानसभा के प्रत्याशी और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम बघेल देर शाम जगदलपुर विधानसभा पहुंच यहां के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
कल भी बस्तर संभाग की अन्य विधानसभाओं का दौरा कर सकते हैं सीएम
हालांकि बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मंगलवार रात को जगदलपुर में ही रहकर अगले दिन बुधवार को बस्तर संभाग के अन्य विधानसभाओं का भी दौरा कर सकते हैं. फिलहाल अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. कांग्रेस में स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही संभाग के अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी और जगदलपुर विधानसभा प्रभारी शकील रिजवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी जगदलपुर में आम सभा को संबोधित करने दो नवंबर को बस्तर पहुंच सकते हैं.
हालांकि अब तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से इसकी पुख्ता जानकारी नहीं आ पाई है. शकील रिजवी का कहना है कि एक बार फिर से बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए लगातार बस्तर के कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ सभी बड़े नेता संभाग की अलग-अलग विधानसभा में चुनावी प्रचार में शामिल हो रहे हैं और आमसभा को भी संबोधित कर रहे हैं.