Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ के जनता के सामने रख दिया है. दोनों ही पार्टी की घोषणा में केंद्र किसान ही हैं. किसान का भरोसा जीत कर पार्टियां सत्ता में आना चाहती हैं लेकिन एक और बड़ा मुद्दा 'एम फैक्टर' है. इस पर चर्चा कम हो रही है लेकिन एम फैक्टर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की हिम्मत रखती है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में एम फैक्टर को कितना तवज्जो दिया है, चलिए समझते हैं.


दरअसल, ये एम फैक्टर छत्तीसगढ़ की महिलाएं हैं जो राज्य की चुनाव में बहुत अहम हैं. आधी आबादी से भी ज्यादा वोट महिलाओं के हैं. महिलाओं का वोट जिस तरफ गया उसकी सरकार बननी लगभग तय माना जा रहा है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरुष और 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 महिला मतदाता हैं. वोट बैंक में जिस तरह से महिलाओं का दबदबा रहा है क्या उसी तरह बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं का दबदबा है? ये सवाल उठना लाजमी है.


कांग्रेस-बीजेपी की महिलाओं के लिए घोषणाएं
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं. 
- इसमें सबसे खास 'महतारी वन्दन योजना' है. इसके तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा रानी दुर्गावती योजना के तहत BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख बाजार का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. 
- वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने फिर से सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों और महिलाओं द्वारा सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए कर्ज माफ किए जाएंगे. 


महिला वोट बैंक को साधने के लिए दोनों पार्टियों की घोषणा असरदार 
पॉलिटिकल एक्सपर्ट की मानें तो दोनों ही पार्टी ने महिलाओं को साधने के लिए बड़ी-बड़ी स्कीम का वादा किया है. कांग्रेस के वादे की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 20 हजार से भी ज्यादा महिला समूह एक्टिव हैं जिसमें 10 के आस पास महिलाएं रहती हैं. ये अलग-अलग काम के लिए बैंक से कर्ज लेकर बैठी हैं. ऐसे उनके कर्ज माफी का मुद्दा चुनाव में खास होने वाला है. हालांकि बीजेपी ने भी 12 महीनों विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपये देने का वादा किया है. इस लिहाज से दोनों की स्कीम चुनाव में असरदार है. पर बड़ा सवाल ये है की महिलाएं किसपर भरोसा करें. 


यह भी पढ़ें: Mahadev App: महादेव बेटिंग एप के कथित मालिक ने CM बघेल पर लगाए संरक्षण देने के आरोप, मुख्यमंत्री बोले- 'अनजान व्यक्ति के बयान को...'