Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, अगले 15 दिन के लिए बनी रणनीति
Chhattisgarh Election 2023 News: सीएम हाउस में डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कैबिनेट मंत्रियों के साथ निगम मंडल के अध्यक्षों की मौजूदगी में बैठक हुई है.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनावी (Chhattisgarh election)मुहाने पर खड़ा है. चुनाव के लिए कुछ महीने बचे है, ऐसे में कांग्रेस (Congress)पार्टी में बैठकों का दौर तेज हो गया है. मंगलवार को दिनभर कांग्रेस मैराथन बैठक(Meeting) हुई है. इस बैठक में आगामी चुनाव (Assembly election)को लेकर रणनीति बनाई गई है. माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में पार्टी के क्या प्रोग्राम होंगे और किस किस राष्ट्रीय नेताओं की सभा होगी इसपर भी चर्चा हुई है. कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस के 71 विधायक(Congress MLA) के परफॉर्मेंस पर लगातार हुए सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा हुई है.
सीएम हाउस में देर रात तक चली कांग्रेस की बैठक
दरअसल मंगलवार को दोपहर सीएम हाउस में डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कैबिनेट मंत्रियों के साथ निगम मंडल के अध्यक्षों की मौजूदगी में देर रात तक बैठक हुई है. इस बैठक के सियासी मायने काफी अहम है क्योंकि इस साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा हुई है. कहा ये भी जा रहा है कि निगम मंडल के अध्यक्ष भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. वहीं दावेदारों की लिस्ट कांग्रेस पार्टी में लंबी है इसलिए पार्टी के भीतर खलबली मच गई है.
बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?
मंगलवार देर रात जब बैठक खत्म हुई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की है. सीएम भूपेश बघेल ने केवल इतना बताया कि आने वाले समय में हमारी की प्रकार की रणनीति होगी इसपर चर्चा हुई है. इसके अलावा निगम मंडल के अध्यक्षों की जिम्मेदारी को आगे बढ़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके बारे में उचित समय में पार्टी और सरकार निर्णय लेगी. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक को लेकर ट्वीट किया है.
कांग्रेस ने अगले 15 दिन के लिए रणनीति बनाई
दीपक बैज ने बताया कि आज(25 July) दिन भर मुख्यमंत्री निवास मे मैराथन बैठक चली, जिसमे प्रदेश कांग्रेस के आगामी 15 दिनों के कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गयी. बैठक मे प्रभारी मान कुमारी सेलजा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिर. मंत्री मंडल के सदस्य के साथ सीनियर नेता उपस्थित थे. यानी कांग्रेस पार्टी ने अगले 15 दिन की तैयारी पूरी कर ली है. सभी नेताओं को अपने अपने इलाकों में चुनावी सभा की जिम्मेदारी दे दी गई है.