Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं, ऐसे में कांग्रेस नाराज आदिवासियों एसटी, एससी, ओबीसी और अल्प संख्यक वर्ग के लोगों को साधने के लिए खास तौर पर बस्तर की 11 विधानसभा सीटों में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम चला रही है जिसके तहत बस्तर के सांसद दीपक बैज को बस्तर लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी होने के नाते बैज बस्तर के 6 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर यहां एसटी, एससी, ओबीसी और अल्प संख्यक वर्ग के लोगों और समुदाय में खास पकड़ रखने वाले लोगों से मुलाकात कर उन्हें एलडीएम नियुक्त करेंगे.


बैज को मिली बस्तर के 6 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी


दीपक बैज ने बस्तर के 6 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है और यहां स्थानीय लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कुछ विधानसभा में लीडरशिप भी नियुक्त की है. आगामी 27 अप्रैल को इन सभी 6 विधानसभा के नियुक्त लीडर राजधानी रायपुर में एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटर के.राजू से मुलाकात करेंगे. आने वाले 26 अप्रैल तक सांसद दीपक बैज उन्हें दिए गए 6 विधानसभा का दौरा करेंगे.


सांसद दीपक बैज ने बताया कि (एलडीएम) लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम के तहत जगदलपुर विधानसभा को छोड़कर बाकी 11 विधानसभा सीटों पर यह कार्यक्रम होगा, जिसके तहत जिला, विधानसभा, जोन और बूथ स्तर पर एलडीएम सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. बस्तर लोकसभा के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, चित्रकोट, बस्तर, नारायणपुर में उनकी अगुवाई में यह एलडीएम कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है और अब तक चित्रकोट, दंतेवाड़ा, नारायणपुर विधानसभा में बैठक पूरी कर ली गई है.


खराब प्रदर्शन वाली सीटों पर पूरा ज्यादा फोकस
 उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को रायपुर में एलडीएम को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की जानी है, इससे पहले विधानसभा स्तर पर एलडीएम सदस्यों को जोड़ने का काम 26 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, सांसद ने बताया कि उदयपुर संकल्प शिविर के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के नेताओं की पहचान कर उन्हें बढ़ावा देने व पार्टी से जोड़ने की रणनीति बनाई गई थी.


इसी कार्यक्रम के तहत विधानसभा और लोकसभा सीटों को फोकस में रखा गया है जहां पर कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन खराब था या फिर पार्टी ने चुनाव हारा था, हालांकि बस्तर में कांग्रेस पार्टी के पास लोकसभा और विधानसभा की सीटें हैं, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर में भी एलडीएम कार्यक्रम को तेज कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का किसान अवतार, ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई करते दिखे मुख्यमंत्री