(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद नाराज हुए मेयर एजाज ढेबर के समर्थक, खुदकुशी की कोशिश की
Chhattisgarh Congress List: कांग्रेस छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए मेयर एजाज ढेबर को टिकट नहीं दिया है. जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जताई है. इस दौरान एक समर्थक ने जान देने की भी कोशिश की है.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बगावत शुरू हो गया है. रायपुर (Raipur) मेयर एजाज ढेबर के समर्थको ने टिकट नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है. इस दौरान एक समर्थक ने काली मंदिर के सामने जान देने की कोशिश की है. इसके बाद रैली में हड़कंप मच गया. रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने युवक को मौके से हिरासत में लेकर बचाया. दूसरी तरफ युवा चीख चीख कर जान देने की धमकी दे रहा था. खुद को आग लगा लेने की बात कर रहा है.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बगावत शुरू
दरअसल गुरुवार (19 अक्टूबर) को रायपुर के सुभाष स्टेडियम (Subhas Stadium) के सामने बड़ी संख्या में समर्थक इकठ्ठे हुए हैं. रायपुर मेयर एजाज ढेबर के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगे हैं. इसके बाद 100 मीटर दूर आगे काली मंदिर में नारियल चढ़ाने के लिए रैली के स्वरूप में आगे बढ़े. समर्थकों ने दावा किया है कि कांग्रेस के नेतृत्व के सद्बुद्धि के लिए जिताऊ कैंडिडेट मेयर एजाज ढेबर को टिकट देने के लिए माता को 2100 नारियल चढ़ाया जा रहा है. रायपुर दक्षिण विधानसभा से एजाज ढेबर ने दावेदारी की थी लेकिन पार्टी ने जांजगीर चांपा के महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया है. जो खुद यहां से चुनाव लड़ना नहीं चाहते है. ये फैसला गलता है.
समर्थक ने टिकट के लिए जाने देने की कोशिश किया
काली मंदिर के सामने समर्थक नारेबाजी कर रहे थे, इसके बाद अचानक एक युवक शर्ट के अंदर छुपाए केरोसीन के डिब्बे को निकालकर चेतावनी देते हुए खुद को ऊपर डाल लिए. इसके बाद उन्होंने एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर खुद को आग लगा लेने की चेतावनी दी फिर मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने युवक को तुरंत हिरासत में लिया. इस दौरान युवक लगातार कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारा लगाने लगा और चेतावनी दी की आज मैंने आग लगाने की कोशिश की वैसे बहुत सारे लोग एजाज ढेबर के लिए जान देने को तैयार हैं.
समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने का दावा किया
एजाज ढेबर के समर्थको ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने रायपुर दक्षिण में पैरासूट लैंडिंग कराई है. रायपुर की परंपरा रही है हर बार मेयर को टिकट दिया जाता रहा है. लेकिन इस टिकट नहीं दिया गया है. पार्टी ने गलत फैसला किया है. रायपुर उत्तर में टिकट मिलना चाहिए और अगर टिकट नहीं मिला तो हम कांग्रेस वोट नहीं देंगे. कांग्रेस (Congress) रायपुर दक्षिण तो हारेगी ही साथ में राज्य में सरकार भी बना नहीं पाएगी.
मेयर ने कहा- स्वाभाविक है मेहनत के बाद टिकट मिलना था
हंगामे के बाद मेयर एजाज ढेबर ने मौके पर पहुंचकर समर्थको को समझाया और वापस भेजा. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि जब मेहनत करते है तो कार्यकर्ताओं का मानना है की टिकट मिलना था.हर बूथ में हमने काम किया है. लेकिन जिनको टिकट मिली वो भी अच्छे कैंडिडेट है. हमारे कार्यकर्ता राम सुंदर दास को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. वहीं रायपुर उत्तर को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो एक पिक्चर परदे में आई दूसरी पिक्चर अभी बाकी है.