Chhattisgarh Election 2023: 18 लाख फर्स्ट टाइम वोटरों के लिए कांग्रेस का मैराथन, भूपेश बघेल और कन्हैया कुमार होंगे शामिल
Chhattisgarh Congress Marathon: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मतदान करने की उम्र सीमा 21 साल से घटाकर 18 साल की थी.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को 90 सीटों पर मतदान होंगे. राज्य में इस बार 2 करोड़ से अधिक वोटर मतदान करने वाले है. लेकिन पहली बार मतदान करने वालों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. क्योंकि चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 18 लाख से अधिक है. कांग्रेस ने युवाओं को साधने के लिए राजधानी रायपुर में 30 अक्टूबर को एक बड़ी मैराथन करने जा रहे है. इस मैराथन के 100 विजेताओं को पैसे की जगह अनोखा इनाम देने की तैयारी की गई है.
30 अक्टूबर को रायपुर में कांग्रेस का मैराथन
दरअसल 30 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में वोटर जागरूकता मैराथन किया जाएगा. इसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और फर्स्ट टाइम वोटर्स भाग लेंगे. मैराथन तेलीबांधा तालाब से सुबह 7 बजे चालू होगा और घड़ी चौक होते हुए गांधी मैदान तक जायेगी. इस मैराथन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कन्हैया कुमार और छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट्स इंफ्लूएंसर शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इन विजेताओं को पुरस्कार में पैसे की जगह स्पेशल इनाम देने जा रही है. इसमें मैराथन में प्रथम 100 विजेताओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष मुलाकात करेंगे.
वोटरों के जागरूकता के लिए कांग्रेस का मैराथन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मतदान करने की उम्र सीमा 21 साल से घटाकर 18 वर्ष की थी. इस निर्णय के बाद से भारत में युवा मतदाताओं की लोकतंत्र में सहभागिता बढ़ी है. लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में उनकी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस पार्टी एक वोटर जागरूकता मैराथन का आयोजन कर रही है.
मैराथन में भाग लेने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
आपको बता दें कि मैराथन में 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे. मैराथन के माध्यम से युवा मतदाता चुनाव में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित होंगे, एक- दूसरे से जुड़े सकेंगे और अपने मताधिकार के बारे में जागरूक हो सकेंगे. इस मैराथन में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक और क्यूआर कोड के जरिये किया जा सकता है और ऑफलाइन फॅार्म के जरिये भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस्तर के राजकुमार ने पूरी की रैनी रस्म, रूठे ग्रामीणों को मनाया, चोरी हुए रथ को वापस लाए