Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. अब तक कांग्रेस ने 90 विधानसभाओं में से 83 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, उनमें से ही एक नाम है अरुण वोरा (Arun Vora) का. कांग्रेस ने अरुण वोरा को दुर्ग (Durg) शहर विधानसभा से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. अरुण वोरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) के बेटे हैं.


दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर दुर्ग शहर विधानसभा से अरुण वोरा पर भरोसा जताया है. अरुण वोरा के पिता दिवंगत मोतीलाल वोरा मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाअध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दिवंगत मोतीलाल वोरा के सम्मान में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर उनके बेटे अरुण वोरा पर भरोसा जताया है. अरुण वोरा का नाम कांग्रेस के सक्रिय नेताओं में भी गिना जाता है. अब अरुण वोरा की सीधी टक्कर बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार गजेंद्र यादव से होगी.


अरुण वोरा 2018 चुनाव में चंद्रिका चंद्राकर को हराया था
दुर्ग शहर विधानसभा सीट एक महत्वपूर्ण सीट है. इस विधानसभा से वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिवंगत मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा विधायक हैं. इसके साथ ही वो छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम के अध्यक्ष भी हैं. अरुण वोरा ने 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार चंद्रिका चंद्राकर को हराकर जीत दर्ज की थी. दुर्ग जिले का प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान है. दुर्ग ने देश-प्रदेश को कई बड़े लीडर दिए हैं.


जानिए दुर्ग शहर की राजनीतिक प्रोफाइल
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मोतीलाल वोरा दुर्ग से ही चुनाव लड़ते हुए राजनीति के शीर्ष तक पहुंचे थे. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व भी उन्होंने वर्षों तक निभाया. बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सरोज पांडेय दुर्ग नगर निगम की महापौर से वैशाली नगर विधायक, दुर्ग सांसद और फिर राज्यसभा सांसद के रूप में राजनीति के शिखर तक पहुंची हैं.  वहीं दुर्ग के पूर्व मंत्री और विधायक दिवंगत हेमचंद यादव लंबे वक्त तक प्रदेश में मंत्री रहे थे.


कांग्रेस से दुर्ग शहर विधानसभा से एक बार फिर अरुण वोरा के नाम की घोषणा होने के बाद अब यह तय हो गया है कि दुर्ग शहर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होगी. बीजेपी ने दुर्ग शहर विधानसभा के लिए इस बार नए चेहरे के तौर पर गजेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. गजेंद्र यादव आरएसएस के छत्तीसगढ़ प्रांत के सरसंघचालक दिवंगत बीसाराम यादव के बेटे हैं. 


Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस ने कालीचरण का विरोध करने वाले महंत को चुनावी मैदान में उतारा, BJP के दिग्गज नेता से मुकाबला