Ambikapur News: जिला निर्वाचन विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों की तरफ से किए जाने वाले खर्च को उनके खाते में जोड़े जाने की तैयारी कर रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी के के तरफ से सामग्रियों के लिए सामानों का दर तय किया गया है. खर्च पर निगरानी करने के लिए मीडिया प्रमाणन समिति का भी गठन कर दिया गया है.  दावेदार 44 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं. इस बार चुनाव में प्रति लंच पैकेट सौ रुपए का खर्च जुड़ेगा. 


वहीं स्वल्पाहार पैकेट के लिए 50 रुपए, मिनरल वॉटल बॉटल बीस रुपए, एक लीटर स्थानीय पानी बॉटल दस रुपए, चाय दस रुपए, कॉफी 15 रुपए, सादा थाली जिसमें चार रोटी, साद चावल, दो सब्जी, एक दाल, अचार, पापड़ और सलाद की थाली के लिए 100 रुपए और चार रोटी, चावल जीरा फ्राई, दो सब्जी, दाल, दही, अचार, पापड़, सलाद और एक मीठा के साथ स्पेशल थाली के लिए 180 रूपए का खर्च जुड़ेगा.  


वहीं दोसा, इडली, सलाद सादा प्रति प्लेट 30-30 रुपए, पापड़ प्रतिनग दस रुपए, दही, नमकीन, आलू पोहा, जलेबी बीस- बीस रुपए वहीं गुलाब जामुन, समोसा, आलू गुंडा, कचौड़ी के लिए प्रतिनग दस दस रुपए का शुल्क दावेदारों के खर्च खाते में जोड़ा जाएगा.  इसके लिए एमसीएमसी समिति के लिए कलेक्टर परिसर में ही निर्माणाधीन नए कंपोजिट बिल्डिंग में टेबल लगाए गए हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ सामानों के दर में भिन्नता होने के कारण इसमें संशोधन की भी संभावना है.


होटलों में ठहरने पर अलग-अलग दर


अलग-अलग होटलों के लिए अलग-अलग दर तय किया गया है.  जिसमें स्टैंडर्ड रूम सिंगल के लिए प्रतिदिन 1050, डबल 1900 तक तो वहीं एक्सक्यूटिव सिंगल 2100 तक और डबल रूम के लिए 2650 रुपए वहीं डिलक्स सिंगल के लिए 2350 रुपए तक और डबल के लिए तीन हजार रुपए तक का दर निर्धारित है. इसी प्रकार वाहनों के लिए भी अलग-अलग दर तय किया गया है. 


लाउड स्पीकर, एम्प्लीफायर, माईक्रोफोन


काडलस माइक हाई रेंज 550 रुपए प्रतिदिन, माइक स्टैंड सहित 350 रुपए, लाउड स्पीकर हाई रेंज कम्प्लीट सेट 3850 रुपए, साधारण लाउड स्पीकर 800 रूपए, शामियाना 15 बाई 15 नौ सौ, 15 बाई 20 एक हजार, 15 बाई 30 1500 रूपए, 20 बाई 30 वाटरप्रूफ 11700, कनात सौ रुपए, छोटी दरी 50 रुपए, बड़ी दरी 80 रुपए, हाइलोजन 500 वॉट 80 रुपए, 1000 वॉट 150 रुपए, कपड़े का बैनर लिखाई सहित 250 रुपए, दीवार लिखाई 175 रुपए का दर निर्धारित किया गया ह.।


कुर्सी के लिए दस तो महाराजा सोफा 3500


सभा, बैठक अथवा अन्य कार्यक्रमो के लिए फर्नीचर किराए पर लिए जाने पर फोल्डिंग टेबल के लिए प्रतिदिन 35 रुपए, फाइबर की कुर्सी के लिए दस रुपए तो महाराजा सोफा प्रतिसेट 3500 रुपए का चुनावी खर्च जुड़ेगा. इसके अलावा नगर पालिक क्षेत्र में होर्डिंग्स लगाने पर जोनवार अलग-अलग दर तय किया गया है. जोन क्रमांक एक में प्रतिवर्ग फीट होडिंग के लिए 152 रुपए, जोन क्रमांक दो में 167 रुपए, जोन तीन और चार में 150 रुपए, जोन पांच में 166 रुपए, जोन छह में 151, सात में 150, आठ में 121, नौ में 121 और जोन क्रमांक दस में 95.75 रुपए का दर तय किया गया है.


ए4 साइज फोटो कॉपी पर दो रूपए खर्च


स्टेशनरी और कंप्यूटर टाईप सामग्री में लेटर टाइप प्रति पेज तीस रुपए, एक्सल टाईप 45 रुपए, ए4 साइज फोटो कॉपी, एफएस साइज तीन रुपए, एउ साइन आठ रूपए, स्पाइरल बाइंडिंग 50 पन्ना तक 80 रुपए और इससे अधिक होने पर प्रति सेट 140 रुपए का खर्च जुड़ेगा.  


गेंदा बीस तो महामाला के लिए 6 हजार


नेताओं के स्वागत के लिए भी दावेदारों के लिए माला से लेकर महामाला तक का खर्च भी तय किया गया है. चुनावी कार्य से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक स्वागत सामग्री में गेंदा माला प्रति नग बीस रूपए वहीं महामाला छह हजार रुपए, सामान्य बुके प्रति नग दो सौ तो गुलाब बुके चार सौ रूपए, गुलदस्ता सौ रूपए, वहीं रिंग के लिए 90 रुपए का दर निर्धारित किया गया है. स्टेज डेकोरेशन के लिए प्रति रनिंग फीट 375 रूपए, नाचा समूह पार्टी, प्रतिदिन तीन हजार रुपए, ढोल पंजाबी प्रतिदिन पांच हजार रुपए, बैंड पार्टी 15 हजार और संगीत में सभा दो घंटे के लिए पांच हजार रुपए का खर्च जुड़ेगा. 


सूखे मेवे के लिए दो सौ तक प्रति पाव


दावेदारों के तरफ से चुनावी सभा और प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों के आने और अन्य अतिथियों के लिए सूखे मेवे का स्वल्पाहार दिए जाने पर 120 रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक का खर्च चुनावी व्यय में जुड़ेगा. बताया जा रहा है कि काजू, पिस्ता और बादाम प्रति 250 ग्राम के हिसाब से दो-दो सौ रुपए और किसमिस का खर्च 120 रुपए जुड़ेगा. इसके अलावा नाश्ता के लिए सिल्वर प्लेट प्रतिनग बीस रुपए, लस्सी प्रति गिलास तीस रुपए और पानी पाउच प्रति बोड़ा 40 रुपए का भी खर्च जुड़ेगा.


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में 1300 किलो ब्रांडेड पटाखे बरामद, तीन गिरफ्तार, खरीद-बिक्री पर हाईकोर्ट ने लगा रखा है बैन