Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुट गया है. वहीं दुर्ग (Durg) जिले के डीएम और जिला निर्वाचन पुष्पेंद्र मीणा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिती में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की घोषणा कर दी है. दुर्ग लोकसभा की आठ विधानसभा में 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 39,364 मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे ने बताया कि दो अगस्त 2023 से 11 सितंबर 2023 तक मतदाता केंद्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का काम किया गया. 11 सितंबर 2023 तक की स्थिति में जिले में कुल मतदाता 13 लाख 91 हजार 986 से बढ़कर 14 लाख 31 हजार 350 हो गए हैं. इस तरह से कुल 39 हजार 364 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ है. इनमें 17 हजार 173 पुरूष और 22 हजार 189 महिला मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा गया है.


जानिए कौन से विधानसभा में कितने मतदाता बढ़े
विधानसभा 62 पाटन में कुल 4080 नए मतदाता जुड़े हैं. इनमें 1831 पुरूष और 2249 महिला मतदाताओं का नाम सुची में शामिल किया गया है. इसी प्रकार विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण में 5 हजार 91 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इनमें 2 हजार 104 पुरूष और 2 हजार 988 महिला मतदाताओं के नाम शामिल हैं. विधानसभा 64 दुर्ग शहर में कुल 7 हजार 969 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 3 हजार 493 पुरूष और 4 हजार 476 महिला मतदाता शामिल हैं.


इसी तरह विधानसभा 65 भिलाई नगर में 4 हजार 514 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, इसमें 1 हजार 839 पुरूष और 2 हजार 673 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. इसी तरह विधानसभा 66 वैशाली नगर में कुल 7 हजार 294 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 3 हजार 164 पुरूष और 4 हजार 124 महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. विधानसभा 67 अहिवारा में कुल 7 हजार 185 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 3 हजार 157 पुरूष और 4 हजार 30 महिला मतदाताओं का नाम शामिल है.


विधानसभा 68 साजा (आंशिक) में कुल 2 हजार 527 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 1 हजार 244 पुरूष और 1 हजार 284 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. विधानसभा 69 बेमेतरा (आंशिक) में भी 704 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, जिनमें 341 पुरूष और 363 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि वर्तमान विधानसभा पाटन में मतदान केंद्रों की संख्या 246 है. इसी प्रकार विधानसभा दुर्ग (ग्रामीण) में 227, दुर्ग शहर में 215, भिलाई नगर में 167, वैशाली नगर में 242, अहिवारा में 259, साजा (आंशिक) में 101 और बेमेतरा (आंशिक) में 22 मतदान केंद्र है. इस प्रकार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1479 है. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले में 3362 बीयू, 2032 सीयू  और 2216 वीवीपीएटी उपलब्ध है. 


Chhattisgarh Politics: सीएम बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, किसानों को लेकर कहीं ये बातें