Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान की तैयारी की जा रही है. दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभाओं में मतदान होगा. लिहाजा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के लिए चुनाव आयोग की निगरानी टीम लगातार प्रदेश के कोने-कोने और शहर के बीच सघन चेकिंग कर रही है. निगरानी टीम ने आठ नवंबर तक 66 करोड़ 35 लाख रुपये की अवैध धनराशि और वस्तुएं जब्त की हैं. इसमें 17 करोड़ 98 लख रुपये नगद राशि शामिल है.


राज्य में चुनावी आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से आठ नवम्बर तक की स्थिति में 66 करोड़ 33 लाख रुपये की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं. इनमें 17 करोड़ 98 लाख रुपये की नगद राशि शामिल है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जिसमें 70 विधानसभाओं क्षेत्र में मतदान किया जाएगा. मतदान के प्रक्रिया शांतिपूर्ण निपटाने के लिए और चुनाव किसी भी तरह से प्रभावित ना हो, इसको लेकर चुनाव आयोग की निगरानी टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.


20 करोड़ से अधिक के आभूषण किए गए जब्त
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान आठ नवम्बर तक 47 हजार 371 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपये है. साथ ही तीन करोड़ 99 लाख रुपये कीमत की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं. सघन जांच अभियान के दौरान 20 करोड़ 36 लाख रुपये कीमत के 484 किलोग्राम कीमती आभूषण और रत्न भी जब्त किए गए हैं. इनके अतिरिक्त  22 करोड़ 62 लाख रुपये की अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई हैं.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों के परिपालन मंर राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी टीमों द्वारा सघन जांच की कार्रवाई लगातार जारी है.


Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, नेता ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप