Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का पहला चरण पूरा हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने फाइनल वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया है. 20 विधानसभा सीटों में 76.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसमें सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत बस्तर विधानसभा में 84.65 प्रतिशत दर्ज किया था है. वहीं सबसे कम वोट प्रतिशत बीजापुर में दर्ज किया गया है. केवल 46 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया है. यानी 50 प्रतिशत से कम वोटिंग के मामले में केवल बीजापुर जिले का नाम शामिल है.
छत्तीसगढ़ वोट प्रतिशत के फाइनल आंकड़े जारी
दरअसल, मंगलवार को 20 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तो अलग अलग टाइमिंग में वोटिंग हुई है. 10 विधानसभा सीटों में से सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. इसके अलावा बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. इसके बाद बुधवार को निर्वाचन आयोग वोटिंग प्रतिशत के फाइनल आंकड़े जारी किए है. इसके अनुसार 76.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके साथ साथ ये भी बताना जरूरी है कि इस बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निर्वाचन आयोग ने 126 नए मतदान केंद्र बनाए जहां 68 हजार 441 मतदाताओं ने वोटिंग किया है.
पहले चरण में सबसे बस्तर विधानसभा सीट पर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों में वोट प्रतिशत की बात करे तो पंडरिया 73.67, कवर्धा 74.89, खैरागढ़ 78.68, डोंगरगढ़ 81.52, राजनांदगांव 80, डोंगरगांव 84, खुज्जी 82.81, मोहला मानपुर 79.2, अंतागढ़ 78.04, भानुप्रतापपुर 80,कांकेर 79.05, केशकाल 81.79, कोंडागांव 81.73, नारायणपुर 72.98, बस्तर 84.65, जगदलपुर 78.02, चित्रकोट 80.36, दंतेवाड़ा 67.71, बीजापुर 46 और कोंटा विधानसभा क्षेत्र में 61.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
बस्तर में नए मतदान केंद्र से बढ़ा वोट प्रतिशत
इनमें से विधानसभा चित्रकोट के मतदान केन्द्र क्र. 224 कलैपाल में 2018 (शिफ्टेड) में मतदान का प्रतिशत 3.68 प्रतिशत था जो इस साल बढ़कर 15.30 प्रतिशत हुआ है. इसी प्रकार केशकाल के मतदान केन्द्र क्र.9 (शिफ्टेड) कुए और मतदान केन्द्र क्र. 10 भंडारपाल (शिफ्टेड) में 2019 लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत शून्य था. जो अब इस साल उसी गांव में स्थापित होने की वजह से यहां मतदान का प्रतिशत क्रमशः 72.41 प्रतिशत और 83.68 प्रतिशत हो गया है. गांव में पहली बार मतदान केन्द्र बनने से विधानसभा जगदलपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 246 चादामेंदा में मतदान का प्रतिशत 62.90 रहा है. इसी प्रकार विधानसभा कांकेर के मतदान चिरजीव, पयरीनाला, महेशपुर, रावस में गांव में ही पहली बार मतदान केन्द्र बनने से यहां मतदान क्रमश 90.45 प्रतिशत, 92.20 प्रतिशत, 96.09 प्रतिशत, 91.13 प्रतिशत रहा है.विधानसभा कोटा में मतदान केन्द्र मानकापाल (शिफ्टेड) में मतदान का प्रतिशत 2018 में 7.61 था जो अब बढ़कर 70.02 प्रतिशत हो गया है. इसी प्रकार मतदान केन्द्र करिगुन्डम (शिफ्टेड) में मतदान का प्रतिशत 2018 में 1.98 से बढ़कर इस साल 68.22 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: बीजेपी सांसद रवि किशन ने कांग्रेस पर किया तंज, कहा- ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’