Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तैयारी फाइनल चरण में है. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और निर्वाचन आयोग के सीनियर अधिकारियों की टीम पिछले दो दिनों से रायपुर (Raipur) में है. 


शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सभी संभागों के आयुक्त और पुलिस रेंजों के महानिरीक्षक के साथ बैठक कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की है. दरअसल, शुक्रवार को रायपुर में हुई निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक में राज्य में चल रहे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और वोटर आईडी के गलतियों को सुधरवाने का काम की रिपोर्ट सभी जिलों से ली गई है.


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिए ये निर्देश
आयोग ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करने को कहा है. आयोग ने इपिक कार्ड की प्रिंटिंग और वितरण की भी जानकारी ली. इसके अलावा बैठक में विधानसभा निर्वाचन के लिए पोस्टल बैलेट की आवश्यकता, कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन संपन्न कराने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण, कानून-व्यवस्था की स्थिति और स्वीप गतिविधियों की भी समीक्षा की है. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मीटिंग में सभी जिले के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नगदी और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखें.


इसके लिए उन्होंने आदर्श आचार संहिता के लागू होने का इंतजार न करते हुए ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने को कहा है. इसके अलावा आयोग ने दिनभर चली बैठक में मतदान केंद्रों में व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता व भंडारण और मानव संसाधन, वाहन और शिकायत निवारण प्रबंधन की समीक्षा की है. इसके साथ निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा है. इसके लिए राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ापारा तालाब परिसर में 'मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी चिन्हारी लोकतंत्र के' का फीता काटकर शुभारंभ किया. 


हैं 1 करोड़ 96 लाख वोटर
उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रदेश के अलग-अलग जिलों, विशेषकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों से जुड़े जिलों द्वारा यहां स्टॉल लगाया गया है. इन स्टॉलों में अब तक के सालों में हुए वोटिंग की झलकियां तस्वीरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग को तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में वर्तमान समय तक कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख वोटर है. इसमें चार लाख 25 हजार 698 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं. जो 2023 विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे.


इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 और 767 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता है. इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से नए वोटरों को जोड़ने का अभियान चला रही है. इसके बाद चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा.


Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 एक्सप्रेस ट्रेनें 7 दिन के लिए रद्द, यात्री परेशानी से बचने के लिए यहां देखें लिस्ट