Chhattisgarh Election 2023: बस्तर संभाग की 12 सीटों पर होगी वोटिंग, मैदान में 112 प्रत्याशी, 21 लाख मतदाता, 2974 मतदान केंद्र
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. तो वहीं बस्तर के 12 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से यहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण में बस्तर के 12 विधानसभा सीट और दुर्ग संभाग के 8 विधानसभा सीटों में 7 नवंबर मंगलवार को मतदान होना है, मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं बस्तर के 12 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से यहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. एक लाख से ज्यादा जवानों को मतदान केंद्रों में तैनात किया गया है, जहां सुरक्षा के साए में मतदाता मतदान करने पहुंचेंगे. वहीं इस साल विधानसभा चुनाव में बस्तर (Bastar) के 12 विधानसभा सीटों में कुल 112 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और इनके लिए करीब 20 लाख 94 हजार 435 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
इनमें से संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में 50 हजार से अधिक युवा मतदाता हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 30 से अधिक ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं, संभाग के 12 विधानसभा सीटों में कुल 2974 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 1288 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में है. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में है, जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ चुनाव आयोग के तरफ से भेजी गई पैरामिलिट्री फोर्स और पहले से ही नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवान इन मतदान केंद्रों में 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था देंगे. साथ ही बस्तर संभाग के 7 जिलों में से प्रत्येक जिले के पांच-पांच मतदान केंद्रों में महिला कमांडो सुरक्षा की कमान संभालेंगे.
कुल 112 प्रत्याशी मैदान में
जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव में विधानसभावार प्रत्याशी अंतागढ़ में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8, कोंटा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 112 प्रत्याशी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार सर्व आदिवासी समाज ने भी हमर राज पार्टी गठन कर अपने प्रत्याशी बस्तर संभाग के कुछ सीटों में खड़ा किए हैं. 5 नवंबर को शाम 5 बजे चुनावी प्रचार पूरी तरह से थम चुका है और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक रवाना करने का सिलसिला भी जारी कर दिया गया है.
600 से अधिक मतदान केंद्र
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की मदद से मतदान दलों को रवाना किया गया है. इसके लिए 12 से अधिक हेलीकॉप्टर की तैनाती बस्तर में की गयी है. बस्तर पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 600 से ज्यादा मतदान केन्द्रों को 3 लेयर की सुरक्षा में रखा जा रहा है. ताकि नक्सली इन मतदान केंद्रों के आसपास भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. इसके अलावा 126 नए मतदान केन्द्रों में भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा 100 से ज्यादा संगवारी मतदान केंद्र, 70 से ज्यादा दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र और 50 से ज्यादा युवा सहित 60 से ज्यादा आदर्श मतदान केंद्र पूरे बस्तर संभाग में चिन्हाकित किया गया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में पुरुष के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है. इस वजह से इनके लिए संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है. पूरे 7 जिले में से एक एक जिले में पांच-पांच मतदान केन्द्रों में महिला कमांडोज को सुरक्षा की कमान दी गई है.
बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में कुल मतदाताओं की संख्या
- नारायणपुर विधानसभा में कुल 1 लाख 90 हजार 672 मतदाता, और बस्तर जिले में मौजूद नारायणपुर के 64897 आंशिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
- कोंडागांव विधानसभा में1 लाख 88 हजार 520 मतदाता
- केशकाल विधानसभा में ... 2 लाख 6 हजार 304 मतदाता
- दंतेवाड़ा में -1 लाख 92 हजार 323 मतदाता
- अंतागढ़ विधानसभा में- 1 लाख 75 हजार 965 मतदाता
- भानुप्रतापपुर विधानसभा में -2 लाख 2 हजार 826 मतदाता
- कोंटा विधानसभा में -1 लाख 66 हजार 839 मतदाता।
- बीजापुर विधानसभा में -1 लाख 68 हजार 991 मतदाता
- बस्तर विधानसभा में -1 लाख 67 हजार 635 मतदाता
- चित्रकोट विधानसभा में 1 लाख 65 हजार 788 मतदाता
- जगदलपुर विधानसभा में 2 लाख 3 हजार 675 मतदाता
- कांकेर में 1 लाख 82 हजार 245 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.