Chhattisgarh Assembly Election 2023: लंबे इंतजार के बाद बस्तर संभाग के एकमात्र सामान्य और हाई प्रोफाइल जगदलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार कांग्रेस ने जगदलपुर नगर निगम के पूर्व महापौर और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जतिन जायसवाल (Jatin Jaiswal) को अपना प्रत्याशी बनाया है. दरअसल बीते रविवार को बस्तर संभाग के 12 में से 11 विधानसभा सीटों में प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिए गए थे. वहीं जगदलपुर सीट के लिए चार दावेदारों के नामों के बीच पेंच फंसा हुआ था और आखिरकार इन चारों दावेदारों में से टी.एस सिंह देव के करीबी माने जाने वाले जतिन जायसवाल को कांग्रेस ने जगदलपुर विधानसभा से टिकट दिया है.


खास बात यह है कि सोशल मीडिया में फर्जी सूची जारी होने से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा को बधाई देने का तांता लग गया. सूची जारी हुए बिना ही सभी राजीव शर्मा के निवास स्थान पहुंचकर बधाई देने लगे और उनके घर पर आतिशबाजी होने लगी. लेकिन बुधवार देर शाम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में जगदलपुर विधानसभा से जतिन जायसवाल को टिकट दिया गया है. इधर भाजपा से जगदलपुर के पूर्व महापौर किरण देव को टिकट दिया गया है. वहीं अब कांग्रेस ने भी अपने पूर्व महापौर को चुनावी मैदान में उतारा है. कहा जा रहा है कि दोनों पूर्व महापौर के बीच कड़ा मुकाबला है.


4 दावेदारों के नाम पर फंसा था पेंच 


छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने भी अपने पूरे 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बुधवार देर शाम को बस्तर की हाई प्रोफाइल सीट जगदलपुर विधानसभा से भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के चार दावेदार मलकीत सिंह गैदु, राजीव शर्मा, पूर्व विधायक रेखचंद जैन और जतिन जायसवाल में से जतिन जायसवाल को टिकट दिया गया है. जतिन जायसवाल जगदलपुर नगर निगम के पूर्व महापौर और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं.


जतिन जायसवाल और बीजेपी प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला


बताया जा रहा है कि टीएस सिंह देव के काफी करीबी होने की वजह से इस बार उनकी टिकट के लिए टीएस सिंह देव के द्वारा प्रयास किया जा रहा था और आखिरकार टीएस बाबा के खेमे के प्रत्याशी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जगदलपुर विधानसभा से टिकट दिया है. प्रत्याशी जतिन जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी और उनके बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बताया है. वहीं बाकी दावेदारों के टिकट कटने से उनके नाराजगी के सवाल पर सभी को मना लेने की बात जतिन जायसवाल ने कही है. इस सीट से पार्टी की जीत को ध्यान में रखकर चुनाव प्रचार में जुटने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: राजस्थान के बाद क्या छत्तीसगढ़ में भी बदलेगी चुनाव की तारीख? AAP ने EC को लिखी चिट्ठी