Chhattisgarh Election 2023: BJP प्रत्याशी केदार कश्यप ने डाला वोट, जनता से की बीजेपी को मतदान करने की अपील
Chhattisgarh Election 2023 News: केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए हैं. बीजेपी ने पीएम आवास, स्थानिय रोजगार जैसी योजनाओं को यहां क्रियान्वित किया था.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू हो चुकी है. प्रदेश की 20 सीटों पर 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है, जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. वहीं पार्टी प्रत्याशियों ने वोट डालना शुरू कर दिया है. नारायणपुर (Narayanpur) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 212 पर अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील भी की.
केदार कश्यप ने कहा "प्रदेश के 20 विधानसभा क्षेत्रों में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और सुबह से यहां बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मौजूद हैं, जिससे पता चलता है कि राज्य की जनता छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को हटाना चाहती है. उन्होंने कहा मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि वे बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें." साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस मकसद से छत्तीसगढ़ बनाया गया था, वो मकसद पूरे नहीं हो पा रहे हैं.
#WATCH | BJP candidate from Narayanpur, Kedar Kashyap says "A large number of people are present here to cast their votes which show that people in the state want to remove Congress Government from Chhattisgarh. I would like to appeal to everyone to cast maximum votes for BJP..." pic.twitter.com/mbwjuxFJza
— ANI (@ANI) November 7, 2023
केदार कश्यप ने क्या कहा
केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए हैं. बीजेपी ने पीएम आवास, स्थानिय रोजगार जैसी योजनाओं को यहां क्रियान्वित किया था, लेकिन कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में जिस प्रकार से जनता को धोखा दिया, उसके लेकर लोगों में कांग्रेस के प्रति नाराजगी है. कांग्रेस ने जो धोखा लोगों को दिया उसके बाद जनता का रुझान बीजेपी की तरफ है. लोग चाहते हैं कि बस्तर सहित पूरे छत्तीलगढ़ में फिर शांति व्यवस्था स्थापित हो. साथ ही प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी जाए.
बता दें प्रदेश की जिन 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उसमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल है. इनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. साल 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने इन 20 सीटों में से 17, बीजेपी ने दो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ एक सीट पर जीती थी. वहीं ये भी बता दें कि प्रदेश की 70 विधानभा में दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.