Chhattisgarh Election 2023: नारायणपुर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हत्या का लाइव वीडियो आया सामने, बीच बाजार में नक्सलियों ने मारा था चाकू
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के द्वारा BJP जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है. यह वीडियो रतन दुबे के वाहन चालक ने बनाया है.
![Chhattisgarh Election 2023: नारायणपुर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हत्या का लाइव वीडियो आया सामने, बीच बाजार में नक्सलियों ने मारा था चाकू Chhattisgarh assembly Election 2023 Narayanpur BJP District Vice President Ratan Dubey murder live video surfaced ann Chhattisgarh Election 2023: नारायणपुर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हत्या का लाइव वीडियो आया सामने, बीच बाजार में नक्सलियों ने मारा था चाकू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/b5eddf8af21eaa569f4d6213be1597a01699265981606864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के द्वारा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिले के कौशलनार बाजार में चुनावी प्रचार में पहुंचे रतन दुबे जब वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने पहले रतन दुबे के सिर पर वार किया और उसके बाद धार-धार हथियार से एक के बाद पूरे शरीर पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने घायल अवस्था में रतन दुबे दौड़ते रहे लेकिन नक्सलियों ने उन्हें नहीं बक्शा और पूरी तरह से मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रतन दुबे के वाहन चालक ने बनाया है. जिस वक्त रतन दुबे सभा को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त रतन दुबे का वाहन चालक पूरे बाजार का वीडियो बना रहा था और इसी दौरान नक्सलियों ने रतन दुबे पर वार किया. इस घटना के बाद एक बार फिर बस्तर में सियासत गरमा गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बस्तर के बड़े नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. इधर इस घटना के बाद परिवार वालों में शोक का माहौल है. रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की अंत्येष्टि के दौरान पूरे बस्तर संभाग से बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
रतन दुबे के ड्राइवर ने बनाया घटना का लाइव वीडियो
रतन दुबे भाजपा जिला उपाध्यक्ष होने के साथ आमदई परिवहन संघ के अध्यक्ष भी थे. जिस वक्त वह चुनावी प्रचार में कौशल नार बाजार गए हुए थे, इस दौरान मौके पर फोर्स का एक भी जवान मौजूद नहीं था और ना ही उन्होंने इसकी सूचना थाना में दी. जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाया और मौका देखते ही शनिवार शाम को नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने रतन दुबे को मौत के घाट उतार दिया और मौके पर पर्चे भी फेंके. इस घटना के बाद एक बार फिर से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. इधर पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और लगातार जांच में जुटने की बात कह रही है. नारायणपुर एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार का कहना है कि हत्या की लाइव वीडियो सामने आने के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम जिसमे 3 सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं उन्होंने बताया कि कौशलनार में चुनावी प्रचार में जाने के लिए रतन दुबे ने संबंधित थाने में कोई जानकारी नहीं दी थी.
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया टारगेट किलिंग का आरोप
इधर इस घटना के बाद बस्तर में राजनीति गरमाई हुई है. नारायणपुर विधानसभा के प्रत्याशी और बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप का कहना है कि कांग्रेसी लगातार बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग करवा रहे हैं. 6 महीने पहले ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू साहू की घर में घुसकर नक्सलियों ने हत्या की थी और उसके बाद शनिवार को रतन दुबे को भी नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. केदार कश्यप ने भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए कहा कि सुनियोजित तरीके से कांग्रेस के लोगों ने टारगेट किलिंग करवाया है. उन्होने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.
केदार कश्यप ने कहा कि रतन दुबे की हत्या से बीजेपी को काफी बड़ी क्षति पहुंची है. इधर 5 नवंबर को बस्तर प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि जिसने रतन दुबे की हत्या की है. स्वाभाविक रूप से इसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ेगा. जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी भाजपा जांच करवाएगी और दोषियों को जेल भेजेगी. आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ किया जा रहा है. रतन दुबे के साथ जो हुआ है यह कांग्रेसियों और नक्सलियों की बौखलाहट है. उनको मालूम है कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आ रही है और आते ही इनकी छाती पर भी बुलडोजर चलवाया जाएगा.
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर किया पलटवार
इधर बीजेपी नेताओं के इन आरोपों का खंडन करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि योगी आदित्यनाथ को बस्तर और छत्तीसगढ़ का ABCD पता नहीं है. यह उत्तरप्रदेश नहीं छत्तीसगढ़ है, यदि ऐसा आरोप कांग्रेस पर लगाते हैं तो यह भी बताएं कि झीरम घाटी घटना जो देश की सबसे बड़ी घटना है, उस पर वो क्या कहेंगे. नारायणपुर में हुई घटना निंदनीय है, ऐसी घटना नहीं होना चाहिए. बस्तर की जनता उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है. इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए, क्योंकि बस्तर शांति की ओर लौट रहा है और बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो रहा है. वही नारायणपुर कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि बीजेपी इस घटना पर झूठ बोल रही है. बीजेपी की नजर कमजोर है. उसे चश्मे की जरूरत है. रतन दुबे की हत्या अमित शाह और रमन सिंह के बड़बोलेपन का नतीजा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: बस्तर में ‘बुलेट’ पर ‘बैलेट’ पड़ेगा भारी, नक्सलियों के गढ़ में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)