Chhattisgarh Election 2023: IED ब्लास्ट में घायल CRPF कोबरा बटालियन का जवान रायपुर रेफर, चॉपर से भेजा गया
Chhattisgarh Election 2023 News: सुकमा जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा ये आईईडी ब्लास्ट किया गया है. आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू हो चुका है. मतदान के बीच ही नक्सलियों द्वारा आईडी बास्ट किए जाने की भी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा ये आईईडी ब्लास्ट किया गया है. आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. इस आईईडी ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था.
प्रदेश में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन बीस सीटों मेंं बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग-राजनंदगांव की आठ सीटें शामिल हैं. पहले चरण में 40 लाख से अधिक मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर वोट किया है और पहली बार वोट डालने वाले राज्य के युवाओं को बधाई दी है. पीएम ने कहा "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई."
घायल जवान को चॉपर से भेजा गया रायपुर
जिले के टोंडामर्का इलाक़े में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ़ कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया था. जवान को पैर में गोली लगी है. अब उसे चॉपर से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. बता दें, ये जवान मतदान दल के सुरक्षा में तैनात थे. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में उसके बेहतर इलाज के लिए चॉपर का इंतजाम किया जा रहा है. यह जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है.
Chhattisgarh | One jawan of CRPF CoBRA Battalion injured in an IED blast triggered by naxals in Tondamarka area of Sukma. The jawan was deployed for election duty: Sukma SP Kiran Chavan
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
कई वीआईपी उम्मीदवार भी मैदान में
बता दें कि प्रदेश की इन 20 सीटों पर कई वीआईपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, कांग्रेस के मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा और मोहन मरकाम जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बता दें प्रदेश की बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा और नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे.