Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 7 नवंबर मंगलवार को 20 सीटों में चुनाव संपन्न हो चुका है. खासकर बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में नक्सलियों के सक्रियता के बीच चुनाव आयोग ने मतदान संपन्न करा लिया है, लेकिन अभी भी अंदरूनी इलाकों में वोट कराने गए मतदान दल और सुरक्षा बल वापस मुख्यालयों में नहीं लौटे हैं. वहीं मतदान को प्रभावित करने मंगलवार सुबह से ही नक्सली लगातार नक्सल प्रभावित जिलों में जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट करने के साथ जवानों पर फायरिंग भी कर रहे थे.
हथियारबंद नक्सलियों का वीडियो वायरल
बीजापुर जिले में भी पदेड़ा इलाके में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए मतदान कर्मी और मतदान केंद्र के सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाने के लिए उन पर फायरिंग की. बड़ी संख्या में तैनात सीआरपीएफ और DRG के जवानों ने नक्सलियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. लगभग 20 से 25 मिनट तक चले दोनों ओर से गोलीबारी में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराने के साथ कई नक्सली घायल होने का दावा किया था. वहीं मतदान खत्म होने के बाद देर शाम जवानों ने ड्रोन कैमरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है. जिसमें बड़ी संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए अपने दो साथियों को कावड़ में ले जाते दिखे.
बीजापुर पुलिस के ड्रोन कैमरा में वीडियो हुई कैद
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर करीब 2 बजे जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और इसी फायरिंग में दो नक्सली मारे गए, जिनके शवों को नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए. नक्सलियों के मूवमेंट पर ड्रोन से नजर रखने के दौरान यह वीडियो कैद हो गया. इस वीडियो में 100 से ज्यादा की संख्या में हथियार बंद और वर्दीधारी नक्सली मारे अपने साथियों के शव को कावड़ में बोकर ले जाते नजर आए.
पहली बार इतने बड़े तादाद में नजर आए नक्सली
दरअसल नक्सली मतदान के दौरान जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के फिराक में थे. लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और इसी का नतीजा रहा कि 20 से 25 मिनट चले मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए और नक्सलियों ने अपने दो साथी को भी खोया. वहीं एसपी ने बताया कि ड्रोन कैमरा में जो तस्वीर कैद हुई है उसके आधार पर इस इलाके में अब लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जाएगा. हालांकि यह पहली बार हुआ है कि पुलिस के ड्रोन कैमरे में इतनी बड़ी तादाद में नक्सली एक साथ नजर आए हैं, जिसमें सभी नक्सलियों के पास हथियार नजर आ रहा हैं.