Chhattisgarh Assembly Election 2023: आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. मंगलवार की देर रात बलरामपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित दोनों विधानसभा के लिए बनाए गए कक्ष में अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसमें आठ अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त किए गए. जांच के बाद दोनों विधानसभा में 25 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म सही पाया गया. गुरुवार को होने वाले नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.


गौरतलब है कि मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने विधानसभा की दोनों सीट पर दायर किए गए नामांकन पत्रों की जांच की. छानबीन के दौरान आयोग को कांग्रेस,बीजेपी, आम आदमी पार्टी, जनता कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया है. जबकि जिले के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा के लिए दायर किए गए क्रमशः चार-चार प्रत्याशियों का नामांकन सही नहीं पाया गया. बता दें कि नामांकन की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर तक दोनों विधानसभा की अलग-अलग सीटों पर कुल 33 नामांकन दाखिल किए गए थे. जिसमें से रिटर्निंग ऑफिसर ने इसमें से 25 नामांकन को वैध और 8 नामांकनों को अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिया.


इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त


रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा स्क्रूटनी के दौरान आठ प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया. जिनमें रामानुजगंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के बंधु मसराम, जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) के बसंत कुजूर, निर्दलीय प्रत्याशी भुनेश्वर सिंह, रामेश्वर अगरिया और सामरी विधानसभा से भाजपा के सिद्धनाथ पैकरा, आम आदमी पार्टी के विकास मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी परसन राम एवं ससिता का नामांकन अवैध पाया गया.


इन प्रत्याशियों के नामांकन जांच में हुए पास


रिटर्निंग ऑफिसर ने जिन प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया है. उनमें रामानुजगंज विधानसभा से कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार तिर्की, भाजपा के रामविचार नेताम, आम आदमी पार्टी की नीलम दीदी, जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) के ज्ञानी सिंह, हमर राज पार्टी के उपेंद्र मुरुम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के दयाशंकर मरकाम, समाजवादी पार्टी के रामविलास पांडे, निर्दलीय प्रत्याशी अजय तिर्की, करमचन्द सिंह, प्रतिभा सिंह एवं सूरजदेव सिंह के नामांकन वैध पाए गए. सामरी विधानसभा से भाजपा की उद्धेश्वरी पैकरा, कांग्रेस के विजय पैकरा, बसपा के आनंद तिग्गा, आम आदमी पार्टी के देवगणेश सिंह टेकाम, जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) प्रभात बेला मरकामा, हमर राज पार्टी के परशुराम भगत, बहुजन मुक्ति पार्टी के बलासियुस तिग्गा, जनता कांग्रेस के विद्यासागर पैकरा, कम्युनिस्ट पार्टी के शीतल खलखो, निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुराम भगत, सचिन कुमार, सुदामा भगत, सुलिमा तिग्गा और संतोष सिंह का नामांकन सही पाया गया.


आज नाम वापसी की अंतिम तिथि


आयोग की ओर से नामांकन पत्रों की जांच पूरी करने के बाद राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है. बड़े राजनीतिक दल के प्रत्याशी उन छोटे व निर्दलीय उम्मीदवारों पर नजर जमाए हुए हैं जिनके चुनावी मैदान में खड़े होने से नुकसान होने की आशंका है. उन पर गुरुवार तक नामांकन वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इधर आयोग की ओर से बताया गया है कि 2 नवम्बर गुरुवार तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद विधानसभावार प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सरगुजा संभाग में धान खरीदी का लक्ष्य हुआ एक करोड़ क्विंटल, पहले दिन केंद्र रहे वीरान, नहीं पहुंचे किसान