Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या, जिले की इन चार सीटों में महिला वोटर्स में इजाफा
Chhattisgarh: दुर्ग जिले में पुरुषों के मुकाबले पिछले पांच सालों में महिला मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जिले में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 7,161 अधिक है.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस साल 2023 विधानसभा चुनाव में पुरूष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. यानि कि इस बार महिलाएं चुनाव में निर्णायक भूमिका में होंगी. वहीं दुर्ग (Durg) जिला के छह विधानसभाओं में से चार में भी महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. जिससे यह माना जा रहा है कि इन चार विधानसभाओं में महिलाएं ही तय करेंगी कि स्थानीय विधायक कौन होगा.
दुर्ग जिले में पुरुषों के मुकाबले पिछले पांच सालों में महिला मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जिले में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 7,161 अधिक है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,342 से अधिक थी. जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कुल 13,8780 मतदाता बढ़े हैं. इनमें सबसे ज्यादा 77,669 महिला मतदाता बढ़ी हैं, जबकि पुरुष मतादाताओं की संख्या में 62,166 का इजाफा हुआ है.
पिछले चुनाव की तुलना में कितने मतदाता बढ़े
पिछले विधानसभा चुनाव के समय जिले में कुल 12,91570 मतदाता थे. इनमें 64,9901 पुरुष और 6,41559 महिला मतदाता थीं. मतलब पिछले पांच वर्षों में जिले में मतदाताओं की संख्या में 10.82 फीसदी की वृद्धि हुई है. इनमें सबसे 12.10 फीसदी की वृद्धि महिला मतदाताओं की संख्या में हुई, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या पिछले पांच सालों में मात्र 9.56 फीसदी ही बढ़ी. वर्तमान में जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14,31350 हो गई है. इनमें 7,19228 महिला और 7,12067 पुरुष मतदाता हैं. मतलब कुल मतदाताओं का 50.24 महिला और 49.67 फीसदी पुरुष मतदाता हैं, जबकि पिछली बार 50.31 पुरुष और 49.74 फीसदी महिला मतदाता थीं.
बता दें वर्तमान में दुर्ग जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में से भिलाई और वैशाली नगर को छोड़ बाकि चार विधानसभा पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर और अहिवारा विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हो गई है. इनमें सर्वाधिक दुर्ग शहर में पुरुषों की तुलना में 4371 महिला मतदाता हैं. वहीं अहिवारा में 2359, पाटन में भी महिला मतदाता पुरुषों की तुलना में अधिक हैं. वहीं भिलाई और वैशाली नगर विधानसभा में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदता क्रमशः 655 और 360 अधिक हैं, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव के समय सिर्फ दुर्ग शहर में पुरुषों की तुलना में 941 महिला मतदाता अधिक थीं. बाकी सभी विधानसभाओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक थी.