Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के शुक्रवार (20 अक्टूबर) को आखिरी दिन है. वहीं अब जोगी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इसमें जोगी कांग्रेस ने 20 में से 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामोंं का एलान किया है.
इसमें पंडरिया विधानसभा से रवि चंद्रवंशी, कवर्धा सीट से सुनील केसरवानी, खैरागढ से लक्की कुंवर नेताम, डोगरगढ़ से लोकनाथ भारती, राजनांदगांव सीट से शमशुल आलम, डोंगरगांव सीट से मुकेश साहू, खुज्जी विधानसभासे विनोद पुराम, मोहला मानपुर से नागेश पूराम, कोंडागांव से शंकर नेताम, नारायणपुर से बलिराम कचलाम, बस्तर से सोनसाय कश्यप, जगदलपुर सीट से नवनीत चांद, चित्रकोट से भारत कश्यप, दंतेवाड़ा सीट से बेला तेलाम, बीजापुर सीट से रामधर ध्रुव और कोंटा सीट से देवेंद्र तेलाम को टिकट मिला है.
कांग्रेस ने जारी की दो लिस्ट
बता दें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियां अपने- अपने उमीदवारों की सूची जारी करने में लगी हुई हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने उमदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची 18 अक्टूबर (बुधवार) को जारी की, जिसमें उसने 53 उमीदवारों के नामों का एलान किया. वहीं उससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 30 उमीदवारों के नामों का एलान किया था. कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के नाम शामिल थे.
बीजेपी कर चुकी 86 नामों का एलान
वहीं बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उमीदवारों की तीन सूचियां जारी की जा चुकी है, जिसमें 86 उमीदवारों के नामों का एलान पार्टी की ओर से किया जा चुका है. हालांकि अभी प्रदेश की बाकी बची चार सीटों पर बीजेपी की ओर उमीदवारों के नामों का एलान किया जाना बाकी है. जिन सीटों पर अभी बीजेपी की ओर से उमीदवारों के नामों का एलान नहीं किया गया है, वो सीटें बेमेतरा, बेलतार, कसडोल और अंबिकापुर शामिल है.
बता दें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. प्रदेश में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा. वहीं दूसरे चरण यहां 70 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. वहीं वोटो की गिनती तीन दिसंबर को होगी और इसी दिन नतीजों का एलान किया जाएगा.