Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले बीजेपी की चुनावी अभियान तेजी से चल रही है. करीब 20 दिन में बीजेपी को परिवर्तन यात्रा ने राज्य के 90 विधानसभा सीटों पर परिवर्तन यात्रा किया है. अब इस यात्रा का शनिवार (29 सितंबर) को बिलासपुर में समापन होने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है. आखिर बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी 16 दिन में दुसरी बार क्यों आ रहे है? और क्यों माना जा रहा है खास, बिलासपुर के सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए खास, ये आज आपको समझाते है.

दरअसल पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के 1 दिन पहले पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक ली है. 28 सितंबर के 6 घंटे की मैराथन बैठक में पीएम मोदी के दौरे को तैयारियों की समीक्षा की गई है. बंद कमरे में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर मंथन हुई है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कल पीएम मोदी की मौजूदगी में समाप्त होने वाली है. लेकिन आगे बीजेपी की क्या रणनीति होगी इसपर बैठक में निर्णय लिए गए है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले अमित शाह ने ली रायपुर में बैठक
दरअसल गुरुवार (सतंबर) को दोपहर 1 बजे से देर रात तक अमित शाह ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक ली है. इसमें सबसे प्रमुख पीएम मोदी की बिलासपुर में चुनावी सभा को लेकर रणनीति बनाई गई है. पीएम मोदी 16 दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है और दिलचस्प बात ये है कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े संभाग बिलासपुर में ये दूसरी बार पीएम मोदी आ रहे है. इससे पहले 14 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में चुनावी शंखनाद कर चुके है. वहीं 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में पीएम मोदी ने चुनावी अभियान का आगाज कर चुके है.

क्या है बिलासपुर संभाग का समीकरण
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. जहां 8 जिलों में 25 विधानसभा सीट आती है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से पीछे रह गई थी. 25 में से कांग्रेस के पास 14,बीजेपी 7, जोगी कांग्रेस 1 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है. वहीं जोगी कांग्रेस से अलग हुए धर्मजीत सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए है. इस लिहाज से बीजेपी बिलासपुर संभाग में अपनी स्थिति बेहतर करने में पूरी ताकत झोंक रही है. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी इसी संभाग से आते है. इस लिए बीजेपी के बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है.

पीएम मोदी के पहले राहुल गांधी कर चुके है बिलासपुर दौरा
पीएम मोदी के पहले राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी बिलासपुर संभाग में चुनावी सभा कर चुके है. इस लिए माना जा रहा है कि इस विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग में सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें टिकी है. 25 सितंबर को राहुल गांधी ने बिलासपुर में बड़ी सभा को संबोधित किया है और छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर चुके है. अब बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आराध्य देवी महामाया माता के चरणों में जा रही है.

महामाया माता मंदिर में समापन होगा बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
आपको बता दें कि बीजेपी की दो परिवर्तन यात्रा निकाली गई है. 12 सितंबर को दंतेश्वरी मंदिर में बस्तर संभाग,दुर्ग और रायपुर संभाग से गुजर कर बिलासपुर पहुंची है. वहीं 15 सितंबर से शुरु हुई उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जशपुर से दूसरी परिवर्तन यात्रा शुरू हुई है. जो सरगुजा और बिलासपुर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में गुजर कर 30 सितंबर को बिलासपुर के रतनपुर पहुंचने वाली है. आपको ये भी बता दें कि राजा महाराजाओं के जमाने में बिलासपुर का रतनपुर सैकड़ों साल तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रही है. कलचुरी राजाओं की नगरी है. अब यहां से पीएम मोदी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन के साथ सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करने जा रहे है.