Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव को देखते हुए बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इन तीनों ही पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी शनिवार (चार नवंबर) को  छत्तीसगढ़ में रहेगी. सबसे पहले बात की जाए  भारतीय जनता पार्टी की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को दुर्ग (Durg) में सभा को संबोधित करेंगे. 


प्रधानमंत्री शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम (Ravishankar Shukla Stadium) पहुंचेंगे. पीएम वहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को प्रदेश के जगदलपुर (Jagdalpur) और रायगढ़ (Raigarh) जिले में रहेंगे. राहुल गांधी जगदलपुर और रायगढ़ जिले की दो विधानसभाओं में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 


राहुल गांधी की जगदलपुर में होगी सभा
राहुल गांधी अपने तय क्रम के अनुसार, शनिवार को विशेष विमान से जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राहुल गांधी दोपहर एक बजे जगदलपुर में आमसभा को  संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जगदलपुर से रायगढ़ जाएंगे. राहुल की दोपहर 2:30 बजे रायगढ़ के खरसिया में जनसभा होगी, जिसे वो सबोंधित करेंगे. खरसिया की जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी की दिल्ली वापसी होगी. वहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं की मौजूदगी भी छत्तीसगढ़ में दिखाई देगी. 


शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का  कवर्धा और मस्तूरी विधानसभा में रोड शो होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे मस्तूरी में इसके बाद कवर्धा में रोड शो करेंगे. बता दें छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को कराया जाएगा. चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के नतीजों का एलान बाकी राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ तीन दिसंबर को किया जाएगा.


Mahadev Betting App Case: ईडी के दावे पर रमन सिंह का सीएम बघेल पर निशाना- 'आज अपने गिरेबां में झांकें...'