(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी ने नक्सलगढ़ की छात्रा के हुनर की जमकर की तारीफ, बोले-'जरूर लिखूंगा चिट्ठी'
Chhattisgarh Election 2023 News: प्रधानमंत्री की सभा के बाद छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें देखा और उनके स्केच की तारीफ की.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांकेर (Kanker) जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभा के मंच से एक बच्ची के हाथ में अपनी तस्वीर देखी और उन्होंने मंच से उसकी जमकर तारीफ की. इसके बाद पीएम ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बच्ची के हाथ से तस्वीर लेकर उन्हें देने को कहा. साथ ही पीएम मोदी ने तस्वीर के पीछे बच्ची को अपने घर का पता लिखने को भी कहा. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जरूर उसको चिट्ठी लिखेंगे.
दरअसल, कांकेर शहर के सुभाष नगर में रहने वाले दिनेश ठाकुर अपनी 10 साल की बेटी आकांक्षा ठाकुर को लेकर प्रधानमंत्री के सभा में पहुंचे हुए थे. प्रधानमंत्री के कांकेर आने की जानकारी मिलने के बाद पांचवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने एक दिन में प्रधानमंत्री का स्केच बनाया. प्रधानमंत्री जब सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच बच्ची ने सभास्थल से अपने द्वारा बनाया गया स्केच पीएम मोदी को दिखाया.
पीएम मोदी ने क्या कहा
इस दौरान प्रधानमंत्री की नजर बच्ची पर पड़ी और उन्होंने कहा "बेटी मैंने तस्वीर देखी है. बढ़िया काम करके लाई हो. मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं. पीएम ने कहा बेटी खड़े-खड़े तुम थक जाओगी. कब से खड़ी हो. अगर तुम वो तस्वीर देना चाहती हो, तो दे दो. मुझ तक जरूर तस्वीर पहुंच जाएगी. इस तस्वीर के लिए धन्यवाद. साथ ही पीएम ने कहा इस तस्वीर के पीछे अपना पता लिख के देना मैं जरूर तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा. इधर हजारों की भीड़ में प्रधानमंत्री के बच्ची पर नजर पड़ने और उसके द्वारा बनाए गए स्केच की पीएम द्वारा तारीफ करने के बाद आंकक्षा ठाकुर के परिवार में खुशी का माहौल है.
आकांक्षा ठाकुर को पीएम हैं बहुत पसंद
वहीं प्रधानमंत्री की सभा के बाद छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें देखा और उनके स्केच की तारीफ की. आकांक्षा ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के चिट्ठी का इंतजार रहेगा. पांचवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बहुत पसंद है और वह हमेशा सबका भला सोचते हैं. आकांक्षा ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाए स्केच देकर उनके साथ फोटो खिंचवाएं , लेकिन यह इच्छा अधूरी रह गई. आकांक्षा ने कहा कि अगली बार अगर प्रधानमंत्री आएंगे तो जरूर वो उनके साथ फोटो खिंचवाएंगी.
आकांक्षा को रहेगा पीएम की चिट्ठी का इंतजार
इसके अलावा आकांक्षा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्केच के पीछे अपना पता लिखने को कहा तो पापा ने पता लिखकर दिया है. अब उन्हें बेसब्री से प्रधानमंत्री के चिट्ठी का इंतजार रहेगा. आकांक्षा ने यह भी कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने माइक में बोलकर उनको आशीर्वाद दिया और उनकी तारीफ भी की. इससे वो काफी खुश हो गईं. आकांक्षा ठाकुर के पिता दिनेश ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उनकी बेटी को यह पता चला कि प्रधानमंत्री कांकेर आने वाले हैं और मैदान में आमसभा करने वाले हैं, तो उनकी बच्ची ने प्रधानमंत्री को देखने की इच्छा जाहिर की. आकांक्षा ठाकुर के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने एक दिन में ही अपने हाथों से प्रधानमंत्री का स्केच बनाया.
उन्होंने बताया कि सभा में आने के बाद जब प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे, तब से उनकी बेटी अपने हाथों में स्केच लेकर खड़ी थी. इस दौरान पीएम की नजर जैसे ही उनकी बेटी पर पड़ी तो वह भी गदगद हो गए. दिनेश ठाकुर ने बताया कि आकांक्षा 10 साल की है और पांचवी कक्षा में पढ़ती है. टीवी पर प्रधानमंत्री का जब भी समाचार चलता है, तो वो उन्हें देखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकांक्षा को बहुत पसंद है. यही वजह है कि उसे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री जरूर उसके हाथों से बनाए स्केच को देखेंगे.