Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) की चुनावी (Chhattisgarh Election) अभियान तेज हो गई है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है. चुनाव जीतने के लिए लगातार संभाग स्तर पर बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा हो रहे है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इसी महीने 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की बड़ी सभा होगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से तैयारी तेज हो गई है. इस प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का बीजेपी ने लक्ष्य रखा है.


7 जुलाई को PM Modi का छत्तीसगढ़ दौरा


दरअसल, शनिवार को रायपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में रणनीति बनाई गई है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल रहे. वहीं मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि प्रदेशभर से डेढ़ लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को जुटाया जाएगा. इसकी तैयारी में बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है. क्योंकि पीएम मोदी का चुनावी साल में पहला दौरा होने वाला है.


बीजेपी का दावा प्रदेशभर से डेढ़ लाख कार्यकर्ता सभा में आएंगे


बीजेपी की मीटिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी की उपस्थिति में टारगेट तय हुआ हैं. 1 महीने के जनसंपर्क से समर्थन अभियान के सफलता के बाद प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा. 7 जूलाई को सुबह 9:45 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आएंगे. पीएम के दो कार्यक्रम निर्धारित हुए है. इसमें एक शासकीय कार्यक्रमों का भूमिपूजन लोकार्पण का कार्यक्रम होगा और दूसरा रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से करीब देढ़ लाख कार्यकर्ता आएंगे. रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कवर्धा,मुंगेली ,बिलासपुर जैसे सभी क्षेत्रों से लोग आएंगे.


'2014 के वादों का हिसाब दें पीएम मोदी' 


पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस सवाल पूछना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ में स्वागत है. लेकिन प्रधानमंत्री के पास छत्तीसगढ़ की जनता को देने के लिए और बताते के लिए कुछ नहीं है. 2014 में पीएम ने वादा किया था युवाओं को रोजगार देंगे. अगर देशभर में युवाओं को रोजगार मिलता तो 18 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता और इसमें छत्तीसगढ़ के 32 लाख युवाओं को रोजगार मिलता. किसानों की आए दुगनी करते तो छत्तीसगढ़ के 28 लाख किसानों की आए दुगनी होती. महंगाई कम किए होते तो 400 रुपए में सिलेंडर मिलता. प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे है तो अपने वादों का भी हिसाब देकर जाए. केंद्र सरकार के असहयोग के बावजूद आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर कम है.


छत्तीसगढ़ का बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कमान संभाली 


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की कमान संभाल ली है. 9 दिन में बीजेपी टॉप लीडरशिप के नेता छत्तीसगढ़ में दौरा कर चुके है. 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग पहुंचे थे. 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंचे. आज( 1जुलाई) केंद्रीय रक्षा मंत्री कांकेर पहुंचे है. यानी बीजेपी ने 9 दिन में 3 बड़े संभाग का दौरा कर लिया है. अब 7 जुलाई की पीएम मोदी रायपुर दौरे पर आ रहे है. 


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh: सूरजपुर में पुलिस के सुस्त रवैये से चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन जगह दिया चोरी की वारदात को अंजाम