Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आचार संहिता लगते ही पुलिस एक्शन में भी आ चुकी है. साथ ही विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए कोरबा पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस की टीम जोर-जोर से तैयारी में लगी है. इस बार संभावना जताई जा रही है कि कोरबा जिले की विधानसभा को निर्भीक संपन्न करने के लिए 1000 जिला पुलिस बल के साथ-साथ लगभग 30 से अधिक कंपनी की डिमांड हो सकती है. जिसमें 4000 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी की तैनाती हो सकती है.


गौरतलब है कि कोरबा जिले के चार विधानसभा कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार व रामपुर विधानसभा आता है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. इससे पहले अब जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला व उनकी पूरी टीम विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निर्भिक संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला जहां जिले के चप्पे चप्पे की भ्रमण कर जानकारी ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव में जिला पुलिस को विधानसभा चुनाव में कितने बल की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए रूपरेखा भी तैयार की जा रही है.


3500 पुलिस फोर्स के जवान रहेंगे तैनात


बताया जाता है कि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिला पुलिस के 1000 बल के साथ-साथ 28 कंपनी जिले में अपनी आमद दी थी. जिनके माध्यम से जिले में शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराया गया था. इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में इससे भी अधिक बल लगने की संभावना जताई जा रही है. जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा लगभग 35 कंपनी के डिमांड पुलिस मुख्यालय से की जाएगी. जिसमें लगभग 3500 पुलिस आर्म्स फोर्स के जवान रहेंगे और जिला पुलिस बल के 1000 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. हालांकि यह तो पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि कितने पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ कितनी कंपनी तैनात रहेंगे.


शहर व आउटर को समझने में लगे हैं कप्तान


पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने एक दिन पहले ही जिले का पदभार ग्रहण किया है. उनके द्वारा फिलहाल अभी जिले के आउटर व शहर की चप्पे-चप्पे की बारीकी से जानकारी ली जा रही है. पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला देर शाम शहर के भ्रमण पर निकले थे. जहां उन्होंने शहर के हर चौक चौराहा की बारीकी से जानकारी ली. आने वाले दिनों में उनके द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा पर पहल की जा सकती है. साथ ही शहर में चुनाव के दौरान चेकिंग किस तरह और बढ़ाई जा सकती है, इस पर भी उनके द्वारा विचार किया जा सकता है.


वाहनों की लगातार हो रही है जांच


आचार संहिता लगते ही जिला पुलिस एक्शन में आ चुकी है और जिले के चौक-चौराहा सहित आउटर में पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा लगातार सुबह और शाम के समय वाहनों की जांच की जा रही है और दीगर जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर उन्हें जिले में एंट्री दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर दर्री में पिछले दिनों वाहन जांच के दौरान लावारिस हालत में चांदी से भरा हुआ बैग बरामद किया था, जिसमें बड़े पैमाने पर चांदी का पायल था.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रहा ‘डायल 112’, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में कर रहा मदद