Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस(Congress) ने अपने युवा ब्रिगेड को भी चुनावी मैदान में उतारने के लिए बड़ी प्लानिंग कर रही है.जो ग्राउंड और सोशल मीडिया(Social media) की लड़ाई लड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ इसके जवाब में बीजेपी(BJP) ने भी ग्राउंड की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी 250 लोगों की टीम बनाई है. यानी दोनों पार्टी आमने सामने की फाइट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.


दरअसल शनिवार (3 जून) को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस की मीटिंग हुई है. इसमें यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और संगठन के बड़े नेता के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel)मौजूद रहे. इस मीटिंग में आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में युवा कांग्रेस (youth Congress)का क्या रोल होगा, इसपर चर्चा हुई है. क्योंकि राज्य में कांग्रेस के करीब 8 लाख सदस्य है. कांग्रेस बूथ स्तर पर युवा ब्रिगेड को उतारने की तैयारी में है. गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले में युवा कांग्रेस की टीम जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया में विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए भी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.


ग्राउंड और सोशल मीडिया की लड़ाई में आगे रहेगी युवा ब्रिगेड 
यूथ कांग्रेस के मीटिंग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी संगठन एक साथ मिलकर काम करेंगे तो बीजेपी को पछाड़ना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है. यूथ कांग्रेस का उम्र स्वप्न देखने वाला उम्र है. ऐसे समय में जो बहुत व्यवहारिक जो काम करना है वो थोड़ा सा नेगलेट करते है. तो हमको व्यावहारिकता के तरफ ज्यादा ध्यान देना है. उसमे हमे बूथ को मजबूत करना है. जिस शहर, जिस गांव में रहते है उस मजबूत करना है.


मुख्यमंत्री का युवा ब्रिगेड को निर्देश
इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूथ कांग्रेस को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया में छवि बिगाड़ने का काम बहुत तेजी से होता है. तो सचेत रहने की जरूरत है. सचेत तब रह सकते है जब आप कांग्रेस का इतिहास जानेंगे. नेताओं के योगदान जानेंगे. यूपीए(UPA government) सरकार की उपलब्धि है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार(Chhattisgarh government) की उपलब्धियां है. उसे जानेंगे और अध्ययन करेंगे तो आप जवाब दे पाएंगे. आज भ्रामक सूचनाओं का खंडन होना बहुत जरूरी है. यानी की यूथ कांग्रेस बूथ के साथ सोशल मीडिया की लड़ाई के लिए भी तैयारी करेगी. 


बीजेपी ने जिला और विधानसभा स्तर पर बनाई मीडिया टीम
दूसरी तरफ बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी मीडिया टीम तैयार कर ली है. इसकी एक लिस्ट जारी की गई है. इसमें 250 लोगों को शामिल किया गया है. जो जिला और विधानसभा(Vidhansabha) स्तर पर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए जुट जाएगी. इसको लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा है कि जिले और विधानसभा स्तर पर मीडिया प्रभारी और सह मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. हर जिले और विधानसभा में दो- दो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जो राज्य सरकार की गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को सामने लाने के लिए काम करेगी. इसके अलावा कांग्रेस के अधूरे वादों को जनता के सामने लाने का काम करेगी.


अक्टूबर में हो सकता है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा
गौरतलब है कि आने वाले अक्टूबर महीने में राज्य चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगा. इसके बाद नवंबर और दिसंबर महीने तक चुनाव पूरा कर लिया जाएगा. इस लिए चुनाव को महज 5 महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस किसी से भी पीछे नहीं रहना चाहती है. इस लिए चुनाव से पहले सोशल मीडिया और ग्राउंड जीरो(Ground zero) की लड़ाई के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है.


ये भी पढ़ें: Durg: CM बघेल ने किया बड़ा तरिया पार्क का उद्घाटन, टॉय ट्रेन-लेजर शो के साथ जानें और क्या-क्या है खास