Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग चालू है. वहीं वोटिंग के बीच कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश की जनता को एक बार फिर कांग्रेस की ओर से जारी की गई 20 गारंटियों की याद दिलाई हैं. साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है. हमने करके दिखाया है. छत्तीसगढ़ को विकास का मॉडल बनाया है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की 20 गारंटियों में 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी, धान पर 3200 रुपये एमएसपी, किसानों का कर्ज माफ, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, तेंदूपत्ता प्रति बोरा दाम 6000 रुपये, तेंदूपत्ता पर 4000 रुपये सालाना बोनस, भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली, प्रति सिलेंडर रीफिल पर 500 रुपये की सब्सिडी, 17.50 लाख गरीब परिवार को आवास, 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और जाति जनगणना की गांरटी शामिल है.
पहले चरण में 20 सीटों पर हो रही वोटिंग
बता दें प्रदेश के पहले चरण के चुनाव में जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं, उन पर 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं, जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 तीसरे लिंग के वोटर्स शामिल हैं. प्रदेश की पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीट पर वोटिंग की जा रही है. प्रदेश के पहले चरण की इन 20 सीटों में से 19 कांग्रेस के पास हैं. बता दें कि प्रदेश की 70 विधानभा में दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.