Chhattisgarh Election 2023: फाइनल फेज में क्लीन स्वीप पर कांग्रेस की नजर, इसी मकसद से प्रियंका गांधी रायपुर में भरेंगी हुंकार
Chhattisgarh Election 2023 News: प्रियंका गांधी रायपुर में रोड शो करेंगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ी तैयारी की जा रही है. प्रियंका गांधी रायपुर की चार सीटों पर रोड शो करेंगी.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण में बची हुई 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इन 70 सीटों के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि 15 नवंबर की शाम इन 70 सीटों पर चुनावी शोर थम जाएगा. इसी को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा तेज हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मंगलवार (14 नंवबर) को छत्तीसगढ़ आ रही हैं.
प्रियंका गांधी मंगलवार को राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ी तैयारी की जा रही है. रायपुर की चार सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी शाम को 4.45 बजे रायपुर पहुंचेंगी और रोड शो करेंगी. इसके लिए रूट तय कर लिया गया है. रायपुर मे राजीव गांधी चौक पर अपने पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका गांधी कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, आरडी तिवारी स्कूल, अमापारा चौक और अग्रसेन चौक से तेल घानी चौक तक रोड शो करेंगी.
प्रियंका गांधी का रायपुर की इन 4 सीटों पर रहेगा जोर
बात दें कि इस रोड शो में रायपुर जिले के कांग्रेस के प्रत्याशी भी प्रियंका गांधी के साथ रहेंगे. रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण से महंत राम सुंदर दास, रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा और रायपुर ग्रामीण से पंजक शर्मा भी इस रोड शो में शामिल होंगे. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इन चारों सीटों पर कड़ा मुकाबला है. इसलिए बीजेपी भी इन चारों सीटों पर पूरी ताकत झोंक रही है. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने इन चार में से तीन सीटें अपने नाम की थी. केवल रायपुर दक्षिण सीट पर ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए अब पार्टी रायपुर दक्षिण सीट जीतने के लिए भी पूरी ताकत झोंक रही है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण में राज्य के कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. वहीं वोटिंग के लिए टाइमिंग भी निर्धारित कर ली गई है. वोटिंग के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तान बजे तक मतदान होगा.