Chhattisgarh Assembly Election 2023: बस्तर (Bastar) की 12 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण में चुनाव होना है और मतदान के लिए अब केवल मौ ही दिन शेष रह  गए हैं. ऐसे में लगातार भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं का बस्तर पहुंचने का सिलसिला जारी है. शनिवार को बस्तर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया. संजय निरुपम ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने जो हमर राज पार्टी बनाई है और इस चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं, इससे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


संजय निरुपम ने कहा "बस्तर के आदिवासी कांग्रेस के साथ हैं. पांच साल में जो आदिवासियों के लिए कांग्रेस ने विकास कार्य किया है, वह अब तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया. उन्होंने कहा इस पार्टी से चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसके अलावा उन्होंने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम जैसे नेताओं को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. अब नेताम को संतुष्ट हो जाना चाहिए. हमेशा अगर पार्टी से असंतुष्ट रहेंगे तो आगे जाकर पार्टी बनानी पड़ती है, लेकिन उनके पार्टी बनाने से इस चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा."


प्रधानमंत्री बन गए हैं ईडी पुरुष- संजय निरुपम
इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ रहे ईडी और सीबीआई के छापे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से लगातार छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के करीबियों के यहां ईडी की टीम रेड मार रही है. इससे कुछ हासिल नही हो रहा है. इसके अलावा जहां भी विपक्ष की सरकार  है, वहां जानबूझकर ईडी के छापे मारवाए जा रहे हैं. ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर राजस्थान, छत्तीसगढ़ में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही  है, लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री ईडी पुरुष बन गए हैं. ऐसे में उनके इन कार्रवाईयों  से जनता में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.


वहीं उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, जिस तरह से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने यहां बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं की है, जरूर इससे चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा. यहां की जनता दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि केजी से लेकर पीजी तक छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा, जाति के आधार पर गणना इसके अलावा प्रत्येक किसान से एक एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीदी और फिर से किसानों का कर्ज माफ ये बड़ी घोषणाएं कांग्रेस के लिए चुनाव में मास्टर स्ट्रोक का काम करेंगी.


Chhattisgarh Election 2023: भगवंत मान छत्तीसगढ़ के कई विधानसभाओं में करेंगे रोड शो, जाने प्रदेश में AAP का कितना असर?