Chhattisgarh Politics: कांग्रेस शासित राज्यों में AAP क्यों लड़ रही चुनाव? जानें संदीप पाठक की क्या है रणनीति
Chhattisgarh Elections 2023: आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस शासित राज्य में पार्टी के रणनीतिकार संदीप पाठक ने इसको लेकर बड़ी रणनीति तैयार की है.
Sandeep Pathak on Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनावी मुहाने पर खड़ा है. सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी की एंट्री ने छत्तीसगढ़ के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. आम आदमी पार्टी (आप )अपने संगठन को तेजी से मजबूत कर रही है. आप की छत्तीसगढ़ इकाई में 900 नये लोगों को पार्टी की कार्यकारिणी में मौका दिया गया है. इसके बाद पार्टी ने एक महीने के बाद ताबड़तोड़ रैली की तैयारी कर रही है.
छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में आप बनाएगी कमेटी
दरअसल छत्तीसगढ़ में आप की क्या तैयारी है. किस तरह की रणनीति है, यही आज आपको बताने जा रहे है. छत्तीसगढ़ में आप सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. इसके लिए आप राज्य के हजारों गांव तक पहुंचने की रणनीति बना रही है. अगले एक से डेढ़ महीने तक पार्टी केवल संगठन को गांव- गांव तक पहुंचाने का काम करेगी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल के लगातार दौरे होने वाले हैं.
डेढ़ महीने बाद धुआंधार कैंपेन होगा शुरू आएंगे और आएंगे केजरीवाल
छत्तीसगढ़ में आप की प्लानिंग समझने के लिए एबीपी न्यूज ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि अब समय कम है, हमारी रणनीति काफी एडवांस है. हमारा संगठन मजबूत है. आने वाले एक महीने के अंदर हमारा संगठन हर गांव तक पहुंच जाएगी. हर गांव की कमिटी हो जाएगी. उसके बाद हमारा चुनावी प्रचार बड़े स्तर में शुरू हो जाएगा. संगठन का काम पूरा होगा तो ताबड़तोड़ अरविंद केजरीवाल के दौरे होंगे और ताबड़तोड़ रैलियां होगी. धुंआ उड़ा देंगे.
बाहर से कोई पार्टी में आता है तो मैच बड़ा डिफिकल्ट होता है
पार्टी के चेहरा को लेकर पाठक ने बताया कि राज्य में प्रदेश अध्यक्ष बदले नहीं जाएंगे. लेकिन आम आदमी पार्टी में बड़े चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि चेहरे पार्टी में से ही निकल जाएंगे. पार्टी के जो साधारण कार्यकर्ता हैं, आज वो कार्यकर्ता लग रहे हैं लेकिन कल वो चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे तो चेहरा बन जाएंगे. बड़े चेहरे के नाम पर कोई आ भी जाएंगे तो वो मैच होना बड़ा डिफिकल्ट रहता है. लेकिन जो भी अच्छे व्यक्ति हैं, सबका स्वागत है. इसके अलावा हमारा उद्देश देश की सेवा करना है. जिनका उद्देश्य देश सेवा है उनका स्वागत है.
बीजेपी की बी टीम के आरोप पर भड़के संदीप पाठक
पार्टी के चेहरे को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग होते है जिनको जनता आंखो पर बैठा लेती है, उनको जनता बहुत प्यार करती है. इन्हीं में से कोई- कोई निकलेगा. हम छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा में पूरी ताकत से सीरियस मोड में जान लगाकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी को बीजेपी का बी टीम होने लग रहे आरोप और जिन राज्यों कांग्रेस मजबूत है वहां चुनाव लड़कर बीजेपी को चुनाव जितने के लिए मदद करने के आरोप पर संदीप पाठक ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया..
कांग्रेस हर बार रोने लगते है मम्मी मुझे मार दिए...
संदीप पाठक ने एबीपी न्यूज से कहा कि हम कांग्रेस को जिताने का ठेका तो नहीं लिए. हमारी अपनी अलग पार्टी है. वो हर बार रोने लगते हैं मम्मी मुझे मार दिए... अपने दम पर चुनाव लड़ो यार, हमारे दम पर आप चुनाव जीतना चाहते हो ? आप अपना चुनाव लड़ो, हम अपना चुनाव लड़ेंगे. मुझे समझ नहीं आता. इसके आगे पाठक ने कहा कि गुजरात में बड़ा इंटरेस्टिंग हुआ है, दुख भी होता है कई बार. हम कांग्रेस मुक्त भारत पर भरोसा नहीं करते हैं. देश में सभी राजनीतिक दल फलने- फूलने चाहिए. सब मजबूत रहें, तभी प्रजातंत्र जिंदा रहता है. कल अगर हम गलती करें तो हमे आंख दिखाने वाले ये पार्टी होने चाहिए. तभी देश बचता है.
बीजेपी और कांग्रेस को दौड़ा- दौड़ा कर हराएंगे
इसके आगे संदीप पाठक ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि हमने गुजरात में केवल 6 महीने कैंपेन कर पार्टी को इतना उठा सकते है, तो तुम तो इतने सालों से वहां पर हो लेकिन चुनाव लड़े नहीं और सरेंडर करके बैठ गए. फिर रोने लगे कि तुम आ गए. हमने ठेका लिया है तुम्हारा ? बेड़ा गर्ग कर दिया देश का इतने साल में, तुम्हारे बेड़ा गर्ग को हम लीपापोती करने बैठें! हराएंगे इनको दौड़ा- दौड़ा कर हराएंगे, इनको और इनके दोस्त बीजेपी को भी हराएंगे.
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल 70 हजार बेरोजगारों के खाते में करेंगे 17.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर, 1.27 लाख युवा कर चुके हैं आवेदन