Chhattisgarh: कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों के लिए नियुक्त किए ऑबजर्वर, किसे मिली जिम्मेदारी?
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस सामने चुनाव में सत्ता बचाने की चुनौती है. पार्टी चुनावी तैयारियां शुरू कर चुकी है.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों के लिए ऑबजर्वर और सीनियर ऑबजर्वर की नियुक्ति कर दी है. प्रतीम सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑबजर्वर नियुक्त किया है. वहीं, मीनाक्षी नटराजन को ऑबजर्वर नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रीमत सिंह उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं. वो छठी बार विधायक चुने गए हैं. वहीं मीनाक्षी नटराजन मध्य प्रदेश के मंदसौर लोकसभा सीट से सांसद (2009-2014) रह चुकी हैं.
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभाल रहे हैं. कांग्रेस के सामने दोबारा से सत्ता में वापसी करना चुनौती है. पार्टी का दावा है कि जनता ने फिर से उन्हें चुनने का मन बना लिया है. अभी चुनाव की तारीखों के एलान नहीं हुए हैं. हालांकि राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. वहीं, आम आदमी पार्टी की एंट्री से चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.
2018 के विधानसभा चुनाव
- कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
- कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत हासिल की थी.
- बीजेपी ने भी सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
- बीजेपी को 15 सीटों पर ही जीत मिली थी.
- मायावती की पार्टी बीएसपी को दो.
- अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को पांच सीटें मिली थीं.
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम की रेस में कांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंह देव का नाम भी आगे चल रहा था. लेकिन आखिर में पार्टी हाईकमान ने भूपेश बघेल को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं हाल ही में टीएस सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी में खींचतान को खत्म करने के लिए ये बड़ा फैसला लिया. वहीं, हाल ही में दीपक बैज को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
Bastar: मलेरिया से CRPF जवान की बिगड़ी हालत,14 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा एयरपोर्ट