Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अहम बैठक, भूपेश बघेल बोले- हैं तैयार हम
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव समेत कई नेता मौजूद रहे.
![Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अहम बैठक, भूपेश बघेल बोले- हैं तैयार हम Chhattisgarh Assembly Elections 202 meeting of Congress before Chhattisgarh assembly elections CM Bhupesh Baghel said we are ready Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अहम बैठक, भूपेश बघेल बोले- हैं तैयार हम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/5d052605ac705a6f566cf9f626af5e7f1687936666075369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Election 2023 Date: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम भूपेश बघेल, महासचिव केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी समेत अन्य नेता शामिल हुए.
इस बैठक में राज्य सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव, राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल हुए. बैठक के संदर्भ में एक ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी दी.
हैं तैयार हम- सीएम
उन्होंने कहा आज दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, हमारे नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में "नवा छत्तीसगढ़" के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई. #हैं_तैयार_हम
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हुई बैठक पर मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है. छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा.
साल 2018 चुनाव में ये था परिणाम
उन्होंने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे. दीगर है कि 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. पार्टी को 90 में से 38 सीटें मिलीं थीं.
वहीं तत्कालीन सीएम रमन सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा था और वह सिर्फ 15 सीट ही जीत पाई थी. उधर भूतपूर्व सीएम और जेसीसी नेता रहे अजित जोगी की पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा और 5 सीटें हासिल की थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)